Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैक पर आराम कर रहे थे 10 शेर, लोको पायलट ने आपातकालीन ब्रेक लगाकर बचाई जान; रेलवे ने की जमकर तारीफ

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Mon, 17 Jun 2024 11:45 PM (IST)

    एक मालगाड़ी के लोको पायलट ने सोमवार तड़के गुजरात के अमरेली जिले में पीपावाव बंदरगाह के पास ट्रैक पर 10 शेरों को देखकर आपातकालीन ब्रेक लगाकर उनकी जान बचाई। हालांकि उन्होंने ट्रेन को गंतव्य तक पहुंचाया। अधिकारियों ने पायलट की प्रशंसा की है। निर्देश के अनुसार इस मार्ग पर लोको पायलट सतर्क रहते हैं और निर्धारित गति सीमा के अनुसार ट्रेनें चलाते हैं।

    Hero Image
    गुजरात में लोको पायलट ने मालगाड़ी रोक बचाई 10 शेरों की जान। फाइल फोटो।

    पीटीआई, भावनगर। एक मालगाड़ी के लोको पायलट ने सोमवार तड़के गुजरात के अमरेली जिले में पीपावाव बंदरगाह के पास ट्रैक पर 10 शेरों को देखकर आपातकालीन ब्रेक लगाकर उनकी जान बचाई।

    आपातकालीन ब्रेक लगाकर रोका ट्रेन

    पश्चिम रेलवे के भावनगर डिवीजन की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ऐसा तब हुआ जब मुकेश कुमार मीना पीपावाव पोर्ट स्टेशन से मुख्य गलियारे के बगल में एक छोटे ट्रैक तक मालगाड़ी का संचालन कर रहे थे। मीना ने जैसे ही 10 शेरों को पटरी पर आराम करते देखा, उन्होंने आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। उन्होंने तब तक इंतजार किया, जब तक कि शेर उठकर पटरी से दूर नहीं चले गए। इसके बाद उन्होंने ट्रेन को गंतव्य तक पहुंचाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने की लोको पायलट की प्रशंसा

    अधिकारियों ने पायलट की प्रशंसा की है। डब्ल्यूआर की विज्ञप्ति में कहा गया है कि शेरों सहित वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए भावनगर मंडल द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। निर्देश के अनुसार, इस मार्ग पर लोको पायलट सतर्क रहते हैं और निर्धारित गति सीमा के अनुसार ट्रेनें चलाते हैं।

    मीना द्वारा सूर्योदय से पहले टॉर्च की रोशनी में बनाए गए वीडियो में शेरों के जाने से पहले ट्रैक पर चलते हुए देखा जा सकता है। हाल ही में गुजरात हाई कोर्ट ने अप्राकृतिक कारणों से एशियाई शेरों की मौत पर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार और रेलवे से शेरों को ट्रेनों की चपेट में आने से बचाने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा था।  

    यह भी पढ़ेंः

    South China Sea में टकराए चीन और फिलीपींस के पोत, बीजिंग के इस दावे को मनीला ने बताया भ्रामक

    Rajkot Fire Case: राजकोट गेमिंग जोन अग्निकांड मामले में तीन सदस्यीय समिति का गठन, 30 जून तक विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का आदेश