Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajkot Fire Case: राजकोट गेमिंग जोन अग्निकांड मामले में तीन सदस्यीय समिति का गठन, 30 जून तक विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का आदेश

    गुजरात सरकार ने राजकोट टीआरपी गेमिंग जोन अग्निकांड (Rajkot Fire Case) की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस घटना में बच्चों सहित 27 लोगों की मौत हो गई थी। इस समिति के सदस्य मनीषा चंद्रा पी. स्वरूप और राजकुमार बेनीवाल को 30 जून तक शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव अश्विनी कुमार को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

    By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Mon, 17 Jun 2024 10:30 PM (IST)
    Hero Image
    राजकोट गेमिंग जोन अग्निकांड पर समिति 30 जून तक सौंपेगी रिपोर्ट। फाइल फोटो।

    आईएएनएस,राजकोट। गुजरात सरकार ने राजकोट टीआरपी गेमिंग जोन अग्निकांड (Rajkot Fire Case) की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस घटना में बच्चों सहित 27 लोगों की मौत हो गई थी।

    विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी समिति

    इस समिति के सदस्य मनीषा चंद्रा, पी. स्वरूप, और राजकुमार बेनीवाल को 30 जून तक शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव अश्विनी कुमार को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। इस घटना की जांच पहले से ही विशेष जांच दल (एसआईटी), राजकोट पुलिस, अपराध शाखा और एसओजी द्वारा की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक 10 आरोपियों की हुई है गिरफ्तारी

    इस घटना में एक संचालक की भी मौत हो चुकी है। इस मामले में अब तक 10 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। विगत सप्ताह इस मामले की जांच कर रहे एसआइटी प्रमुख सुभाष त्रिवेदी ने जांच प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए राजकोट का दौरा किया था। 

    यह भी पढ़ेंः

    Rajkot Game zone Fire: राजकोट गेमिंग जोन अग्निकांड में 28 के मौत की पुष्‍टी, एक दर्जन से अधिक बच्‍चे हुए अग्निकांड के शिकार