Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coldplay के कॉन्सर्ट के आनंद महिंद्रा भी हुए फैन, बोले- 'भारत बना लाइव एंटरटेनमेंट का नया केंद्र'

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 12:38 PM (IST)

    अहमदाबाद में हुए कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की तारीफ में बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने तारीफ की है। अपने पोस्ट में महिंद्रा ने लिखा वह क्षण जब दुनिया को पता चला कि भारत लाइव मनोरंजन का नया क्षेत्र है। बता दें कि प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित इस कॉन्सर्ट में कोल्डप्ले का गुजरात में पहला प्रदर्शन हुआ और इसमें भारी भीड़ उमड़ी।

    Hero Image
    Coldplay के कॉन्सर्ट की आनंद महिंद्रा ने की तारीफ (फाइल फोटो)

    एएनआई, अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में हुए कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की तारीफ में बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने तारीफ की है। भारतीय बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने अहमदाबाद में कोल्डप्ले के 26 जनवरी के संगीत कार्यक्रम के लिए प्रशंसा व्यक्त की है।

    महिंद्रा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कार्यक्रम का एक वीडियो शेयर किया, जहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रोशनी सितारों की तरह चमक रही थी, जिससे उत्सव का माहौल बन गया।

    पोस्ट में क्या बोले महिंद्रा?

    अपने पोस्ट में, महिंद्रा ने लिखा,

    'वह क्षण जब दुनिया को पता चला कि भारत लाइव मनोरंजन का नया क्षेत्र है। मुंबई में शानदार प्रदर्शन के बाद ब्रिटिश बैंड ने शनिवार और रविवार शाम को अहमदाबाद में एक और मंत्रमुग्ध कर देने वाला शो पेश किया।

    प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित इस कॉन्सर्ट में कोल्डप्ले का गुजरात में पहला प्रदर्शन हुआ और इसमें भारी भीड़ उमड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम में क्या था खास?

    फैंस हैरान रह गए क्योंकि मुख्य सिंगर क्रिस मार्टिन ने अपने बैंडमेट्स के साथ अपनी संगीत प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

    मंच पर अपनी बेहतरीन कार्यक्रम के लिए जाने जाने वाले क्रिस मार्टिन ने गुजराती में बोलकर भीड़ से जुड़ने का विशेष प्रयास किया। उन्होंने दर्शकों का अभिवादन करते हुए कहा, 'तमे लोग आजे बढ़ा सुंदर लागो छो। हु तमारे शहर मा आव्यो चु। केम छो अहमदाबाद?' (आज आप सभी बहुत सुंदर लग रहे हैं। मैं आपके शहर में हूं। आप कैसे हैं, अहमदाबाद?) इस प्रदर्शन पर प्रशंसकों ने जोरदार तालियां बजाईं।

    जैसे-जैसे कॉन्सर्ट आगे बढ़ा, ए स्काई फुल ऑफ स्टार्स के दौरान स्टेडियम टिमटिमाती रोशनी की आकाशगंगा में तब्दील हो गया, जिसमें आतिशबाजी ने जादुई अनुभव को और बढ़ा दिया।

    कोल्डप्ले ने जताया दर्शकों का आभार 

    प्रदर्शन के बाद, कोल्डप्ले ने दर्शकों के भारी समर्थन के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया। अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर, बैंड ने साझा किया,

    'हमारा अब तक का सबसे बड़ा संगीत कार्यक्रम। पूरी तरह से मनमोहक। धन्यवाद अहमदाबाद, कल फिर मिलेंगे - और यदि आप भारत में हैं, तो कृपया शाम 7.45 बजे से डिज्नी + हॉटस्टार पर हमसे जुड़ें।'