सैंपल लेने 10 फीट गड्ढे में गई PhD की छात्रा, मिट्ठी धंसने से हुई मौत; अब IIT दिल्ली के प्रोफेसर पर FIR दर्ज
गुजरात के लोथल में हड़प्पाकालीन स्थल के पास खुदाई के दौरान आईआईटी दिल्ली की पीएचडी छात्रा सुरभि वर्मा की मिट्टी धंसने से मौत हो गई। वह प्रोफेसर यामा द ...और पढ़ें

पीटीआई, अहमदाबाद। गुजरात के लोथल में पुरातात्विक स्थल के पास खुदाई दौरान पिछले साल पीएचडी की एक छात्रा की मौत के बाद पुलिस ने लापरवाही के लिए आईआइटी दिल्ली की एक प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
उपनिरीक्षक पीएन गोहिल ने बताया कि घटना पिछले साल 27 नवंबर को हड़प्पाकालीन पुरातात्विक स्थल के पास हुई थी, लेकिन छात्रा के पिता की शिकायत के बाद 23 मार्च को अहमदाबाद के कोथ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।
10 फीट गहरे गड्ढे में हो गई मौत
आईआइटी दिल्ली की पीएचडी छात्रा 23 वर्षीय सुरभि वर्मा की मौत उस समय हो गई जब वह अपनी प्रोफेसर यामा दीक्षित के साथ अहमदाबाद से लगभग 80 किलोमीटर दूर स्थित लोथल में अपने पुराजलवायु अध्ययन के लिए मिट्टी के नमूने इकट्ठा करने के मकसद से गड्ढे के अंदर गई थी और उसी समय 10 फीट गहरे गड्ढे में मिट्टी धंस गई थी। गोहिल ने बताया कि सुरभि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दीक्षित को गड्ढे से बचा लिया गया।
लापरवाही से मौत का मामला दर्ज
सुरभि के पिता रामखेलावन वर्मा की शिकायत के आधार पर कोथ पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। प्राथमिकी के अनुसार, दीक्षित की लापरवाही के कारण वर्मा की मौत हो गई, क्योंकि वह बिना किसी सुरक्षा उपकरण के गड्ढे से नमूने एकत्र करने के खतरनाक काम में लगी हुई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।