Gujarat: वलसाड में शख्स ने पत्नी-बच्चे को जहर देकर मारा, खुद भी फांसी लगाकर दी जान; सामूहिक आत्महत्या से हड़कंप
गुजरात के वलसाड में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बच्चे को जहरीला पदार्थ पिलाकर मार डाला और फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

जेएनएन, गुजरात। वलसाड से एक दिन दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने पहले अपने बच्चे और पत्नी को जहर देकर मार दिया, फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार ये घटना सोलसुम्बा गांव की बताई जा रही है।
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए शव
घटना की सूचना मिलने पर उमरगाम पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
उमरगाम के सोलसुम्बा में किराए के फ्लैट में रहने वाले एक परिवार ने आत्महत्या कर ली है। व्यक्ति ने पहले अपने बच्चे और पत्नी को जहरीला पदार्थ पिलाया और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पास में रहने वाले पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
आत्महत्या के क्या हैं कारण?
सामूहिक आत्महत्या की खबर मिलते ही डीएसपी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। फिलहाल इस बात की जांच चल रही है कि परिवार ने आत्महत्या क्यों की। पुलिस मोहल्ले में सभी से पूछताछ कर रही है और साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।