Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAP-Congress Alliance: क्या भरूच सीट पर गठबंधन प्रत्याशी के लिए करेंगी प्रचार? नाराज मुमताज पटेल ने दिया यह जवाब

    कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल भरूच सीट आम आदमी पार्टी के खाते में जाने से नाराज हैं। उन्होंने कहा कि दुख और मायूसी तो बहुत हुई लेकिन राष्ट्रहित में सोचे तो गठबंधन समिति ने जो भी निर्णय लिया हम उसका पालन करेंगे। मुमताज पटेल ने कहा कि गठबंधन के एलान से पहले हम पार्टी के संपर्क में थे...

    By Agency Edited By: Anurag GuptaUpdated: Sun, 25 Feb 2024 06:43 PM (IST)
    Hero Image
    कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल (फोटो: एएनआई)

    एएनआई, अहमदाबाद। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन का एलान हो चुका है। कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को गुजरात की दो सीट (भरूच और भावनगर सीट) दी है। हालांकि, भरूच लोकसभा सीट को लेकर अहमद पटेल का परिवार नाराज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुमताज पटेल ने क्या कुछ कहा?

    अहमद पटेल के बेटे फैजल ने तो अपनी नाराजगी पहले ही जाहिर कर दी और बेटी मुमताज भी दुखी हैं। उन्होंने कहा कि हम दुखी जरूर हैं, लेकिन गठबंधन को स्वीकार करते हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में मुमताज पटेल ने कहा,

    दुख और मायूसी तो बहुत हुई, लेकिन राष्ट्रहित में सोचे तो गठबंधन समिति ने जो भी निर्णय लिया हम उसका पालन करेंगे।

    यह भी पढ़ें: गुजरात की भरूच लोकसभा सीट आप को देने से अहमद पटेल का परिवार नाराज, कांग्रेस आलाकमान से करेगा मुलाकात

    मुमताज पटेल ने कहा कि गठबंधन के एलान से पहले हम पार्टी के संपर्क में थे, लेकिन जो भी निर्णय लिया गया है वह सोच-समझकर ही लिया गया होगा, तो हम इसको स्वीकार करते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी जिस दिशा में हमें आदेश देगी, हम उस दिशा में आगे बढ़ेंगे। हम अभी इंतजार कर रहे हैं कि किस तरह की रणनीति अभी बनती है।

    '...45 साल सांसद रहे अहमद पटेल'

    क्या पार्टी अगर आपको भरूच में सभाएं करने के लिए कहेगी तो आप करेंगी? इस सवाल पर मुमताज पटेल ने कहा कि गांव-गांव जाना लोगों से मिलना, सभाएं यह तो मैं बहुत समय से कर रही हूं, काफी कुछ पहले ही कर चुकी हूं। उन्होंने कहा,

    इस सीट को हम कांग्रेस की परंपरागत सीट इसलिए कहते हैं, क्योंकि एक सांसद 45 वर्ष रहे हैं... पहले लोकसभा से और बाद में राज्यसभा से... राज्यसभा से भी वह (अहमद पटेल) सांसद ही रहे हैं और उन्होंने भरूच की आवाज संसद में उठाई है।

    यह भी पढ़ें: ‘यूज एंड थ्रो में विश्वास करती है गांधी फैमिली', कांग्रेस ने AAP को दी भरूच सीट तो भाजपा ने राहुल गांधी पर कसा तंज

    मुमताज पटेल ने कहा कि अहमद पटेल ने अकेले कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करते हुए 45 वर्ष उन्होंने भरूच के लिए किया था। मैं सिर्फ लोकसभा की बात नहीं कर रही हूं... एक व्यक्ति उस क्षेत्र की आवाज बनकर संसद में 45 साल तक रहे हैं।