गुजरात में बारिश के बाद बिगड़े हालात, कई जिलों के लिए IMD का रेड अलर्ट; सीएम भूपेंद्र पटेल ने बुलाई आपात बैठक
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसा मौसम 29 अगस्त तक बने रहने की संंभावना है। IMD ने अगले 24 घंटे के दौरान मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है। वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अधिकारियों को निचले इलाकों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का निर्देश दिया है।

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। Gujarat Floods: गुजरात में एक बार फिर बारिश का कहर बरप रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने अगले 2-3 दिनों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण गुजरात के कई इलाकों में बाढ़ आ गई है, जिससे सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा। नवसारी में भयंकर बाढ़ आने के कारण IMD ने 26 अगस्त को जिले के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है।
CM भूपेंद्र पटेल ने की बैठक
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अधिकारियों को निचले इलाकों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का निर्देश दिया है। उनके कार्यालय ने बताया कि भारी बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में दक्षिण गुजरात के वलसाड, तापी, नवसारी, सूरत, नर्मदा और पंचमहल शामिल हैं।
#WATCH | Gandhinagar: Gujarat CM Bhupendra Patel holds a meeting with the officers at the State Emergency Operation Center regarding the situations arising due to the heavy rainfall in the state. pic.twitter.com/auLWxOu2ST
— ANI (@ANI) August 26, 2024
भारी बारिश के कारण गुजरात में कैसी है स्थिति?
- मोरबी जिले में बाढ़ से प्रभावित पुल को पार करते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित सात लोग बह गए। सभी का पता लगाने के लिए एनडीआरएफ द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
- राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के आंकड़ों के अनुसार, नवसारी जिले के खेरगाम तालुका में सोमवार सुबह 6 बजे तक पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 356 मिमी बारिश दर्ज की गई।
- 100 मिमी से अधिक बारिश वाले अन्य जिलों में नर्मदा, सौराष्ट्र, राजकोट, तापी, महिसागर, मोरबी, दाहोद और वडोदरा शामिल हैं।
- बारिश को देखते हुए दक्षिण गुजरात के जिलों में अब तक औसत वार्षिक वर्षा का 105 प्रतिशत से अधिक बारिश हुई है, जो राज्य में सबसे अधिक है। दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के आठ जिलों में औसत वार्षिक वर्षा का 100 प्रतिशत से अधिक बारिश हुई है।
#WATCH | Gujarat: Rain lashes parts of Gandhinagar. pic.twitter.com/R8PKha1oF1
— ANI (@ANI) August 26, 2024
- जलग्रहण क्षेत्रों में बारिश के कारण सरदार सरोवर नर्मदा बांध का जलस्तर बढ़कर 135.30 मीटर हो गया है।गुजरात के 206 जलाशयों में 3.64 लाख मिलियन क्यूबिक फीट पानी है, जो उनकी कुल क्षमता का 65 प्रतिशत है।
- जलस्तर में वृद्धि के कारण 72 जलाशयों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और 15 को नियमित अलर्ट पर रखा गया है। स्थानीय प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि बाढ़ के कारण बंद सड़कों को तुरंत बहाल किया जाए और बिजली आपूर्ति लंबे समय तक बाधित न हो।
यह भी पढ़ें; Gujarat Rain: मोरबी में नदी में गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 10 लोगों को बचाया गया; सात की तलाश जारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।