Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयपुर आने की कोशिश कर रहे हार्दिक को पुलिस ने रोका

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Sat, 24 Dec 2016 07:03 AM (IST)

    पिछले 15 दिन से हरिद्वार में रह रहे हार्दिक शुक्रवार दोपहर विमान से अचानक जयपुर पहुंचे। पुलिस को इसकी सूचना थी कि वह जयपुर आ रहे हैं।

    जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान सरकार और गुर्जरों की शुक्रवार को होने वाली वार्ता में शामिल होने के लिए जयपुर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे गुजरात के पाटीदार आंदोलन के संयोजक हार्दिक पटेल को पुलिस ने एयरपोर्ट पर ही रोक दिया और वहीं से सीधे उदयपुर भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले 15 दिन से हरिद्वार में रह रहे हार्दिक शुक्रवार दोपहर विमान से अचानक जयपुर पहुंचे। पुलिस को इसकी सूचना थी कि वह जयपुर आ रहे हैं। बताया जाता है कि वह सरकार और गुर्जर नेताओं की बीच हो रही वार्ता में शामिल होना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस ने एयरपोर्ट पर ही हार्दिक पटेल को रोक लिया। उन्हें जयपुर में प्रवेश नहीं करने दिया गया।

    दरअसल, हार्दिक राज्य बदर होकर उदयपुर में रह रहे हैं और उनके उदयपुर के अलावा कहीं भी आने जाने के लिए गुजरात हाई कोर्ट की अनुमति जरू री है। जयपुर के लिए उनके पास अनुमति नहीं थी। ऐसे में पुलिस ने उन्हें एयरपोर्ट से उदयपुर रवाना कर दिया। उधर, इस मामले में हार्दिक ने ट्वीट कर कहा कि पुलिस उनके साथ ज्यादती कर रही है।

    नोट बंदी से नया भ्रष्टाचार होगा : हार्दिक पटेल