Gujarat Election: थराद सीट से चुनाव लडेंगे शंकर चौधरी, कभी तत्कालीन मुख्यमंत्री के खिलाफ लड़ा था चुनाव
बीजेपी ने आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए थराद विधानसभा सीट से शंकर चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। शंकर चौधरी ने साल 2014 में राज्य मंत्री के रूप में ...और पढ़ें

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए थराद विधानसभा सीट से शंकर चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। पिछली बार वो वाव विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे। शंकर चौधरी ने 27 साल की उम्र में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा था। उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के खिलाफ राधनपुर से पहला चुनाव लड़ा था। हालांकि, वो पहली बार साल 1998 में राधनपुर सीट से विधायक चुने गए थे।
शंकर चौधरी का परिवार और पढ़ाई
शंकर चौधरी का जन्म 3 दिसंबर 1970 को राधनपुर तालुका के वडनगर में एक किसान परिवार में हुआ था। लगधीरभाई चौधरी और रत्नाबेन चौधरी के पुत्र शंकर चौधरी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने गांव वडनगर से की थी। उन्होंने आगे की पढ़ाई राधनपुर से पूरी की थी। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान में सहकारी प्रबंधन की पढ़ाई भी की।
शंकर चौधरी का राजनीतिक करियर
शंकर चौधरी ने साल 2014 में राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली थी और वर्तमान में उनके पास स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, सड़क और परिवहन और शहरी आवास का प्रभार है। इसके अलावा, वह वर्तमान में एशिया की सबसे बड़ी डेयरी बनास डेयरी के चेयरमैन भी हैं। इस समय वो भाजपा गुजरात क्षेत्र के महासचिव के रूप में सक्रिय हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।