Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat Election 2022: भाजपा प्रत्याशी ने शराब की बिक्री पर दिया विवादित बयान! पुलिस ने दर्ज किया केस

    By AgencyEdited By: Manish Negi
    Updated: Wed, 30 Nov 2022 04:08 PM (IST)

    Gujarat Vidhan Sabha Chunav 2022 गुजरात में भाजपा प्रत्याशी लातुभाई पारघी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लातुभाई ने शराब की बिक्री को लेकर एक बयान दिया था। उनके बयान का वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज कर लिया गया है।

    Hero Image
    Gujarat Election 2022: भाजपा प्रत्याशी ने शराब की बिक्री पर दिया विवादित बयान!

    पालनपुर, एजेंसी। गुजरात में पहले चरण के विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही देर का वक्त बचा है। ऐसे में सभी दल अपनी जीत में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। इसी बीच, भाजपा के एक प्रत्याशी ने शराब को लेकर दिये अपने बयान से पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बनासकांठा के दांता विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी लातुभाई पारघी ने शराबबंदी वाले राज्य में शराब की बिक्री को लेकर विवादित बयान दिया है। पारघी ने कहा कि राज्य में शराब खुले में बेची जा सकती है। इस बयान पर विवाद होने के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

    जनसभा में दिया था शराब बिक्री का बयान

    पुलिस ने मामले की जानकारी दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पारघी का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो 26 नवंबर की एक जनसभा का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद चुनाव अधिकारी ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया था।

    खुले में शराब बेच सकेंगे- पारघी

    एफआईआर में कहा गया, 'पारघी ने कथित रूप से महिलाओं के एक ग्रुप से कहा था कि वे एक टोकरे में रखकर शराब बेच सकेंगी और इसे छिपाने की जरूरत नहीं होगी।' खुले में शराब बेचने को लेकर की गई पारघी के बयान का वीडियो वायरल हो रहा है।

    चुनाव अधिकारी हर्षाबेन रावल ने दांता पुलिस थाना में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को दी गई शिकायत में पारघी के बयान की सीडी भी दी गई है। पुलिस ने कहा कि पारघी के खिलाफ आईपीसी की धारा 171 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो रिश्वतखोरी से संबंधित है। साथ ही ये लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123 रिश्वत जैसे भ्रष्ट आचरण से संबंधित भी है।

    गुजरात में दो चरणों में मतदान

    गौरतलब है कि गुजरात में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव होंगे। पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। दांता निर्वाचन क्षेत्र में दूसरे चरण में मतदान होना है। वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी।

    ये भी पढ़ें:

    विदेशियों ने सालभर में 1.75 लाख करोड़ निकाले, तो म्यूचुअल फंड्स ने 1.93 लाख करोड़ निवेश कर मजबूती दी

    Fact Check: सूरत में PM Modi के रोड शो में केजरीवाल के नारे लगने वाला यह वीडियो एडिटेड