Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat Election 2022: गुजरात में ईसुदान गढ़वी होंगे आम आदमी पार्टी के CM उम्मीदवार, केजरीवाल ने किया एलान

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Fri, 04 Nov 2022 02:35 PM (IST)

    Gujarat Election 2022 गुजरात में आम आदमी पार्टी ने सीएम पद के लिए अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है। AAP ने ईसुदान गढ़वी को सीएम पद का चेहरा घोषित कर दिया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने उनके नाम का एलान किया है।

    Hero Image
    Gujarat Assembly Polls Isudan Gadhvi होंगे AAP के सीएम पद के उम्मीदवार

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने सीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर दियाा है। पार्टी ने पत्रकार ईसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) को सीएम पद का उम्मीदवार बनाया है। AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद के लिए ईसुदान गढ़वी के नाम का एलान किया। इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहे। ईसुदान गढ़वी अभी पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम पद के लिए मांगे थे सुझाव

    गौरतलब है कि केजरीवाल ने गुजरात में पार्टी के सीएम चेहरे के लिए जनता से सुझाव मांगा था। केजरीवाल ने सीएम पद का उम्मीदवार घोषित करते हुए  कहा, 'हमारे पास 16 लाख 48 हजार से ज्यादा सुझाव आए। इनमें से करीब 73 फीसदी लोगों ने ईसुदान गढ़वी जी का नाम चुना।' गढ़वी के नाम की घोषणा होते ही वह भावुक हो गए और अपनी मां का आशीर्वाद लिया। 

    ईसुदान गढ़वी ने किया ट्वीट

    सीएम फेस घोषित होने के बाद ईसुदान गढ़वी ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में AAP और अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद कहा है। गढ़वी ने ट्वीट कर कहा कि मुझ पर विश्वास रख मेरे जैसे आम आदमी को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल जी को दिल से धन्यवाद कहना चाहता हूं।

    Isudan Gadhvi पत्रकारिता से राजनीति में आए

    ईसुदान गढ़वी का जन्म 10 जनवरी 1982 को जामखंभलिया के पिपलिया गांव में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पत्रकारिता से की थी। ईसूदान गढ़वी 2005 में दूरदर्शन से जुड़े थे। फिर 2005 में हैदराबाद में ईटीवी गुजराती में शामिल हुए। बाद में उन्होंने AAP ज्वाइन कर ली।

    बता दें कि सीएम पद के लिए जनता की राय जानने के लिए पार्टी की तरफ से फोन नंबर और ईमेल आईडी जारी की गई थी। तब केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा था कि हमारी पार्टी में दूसरे दलों की तरह नहीं होता है। हम जनता से पूछते हैं कि आप किसे मुख्‍यमंत्री बनाना चाहते हैं। हम गुजरात की जनता से पूछ रहे हैं कि आप बताइए कि गुजरात में सीएम पद के लिए पार्टी की तरफ से खड़ा कौन सा उम्‍मीदवार राज्‍य का मुख्‍यमंत्री होगा।

    Gujarat Assembly Election दो चरणों में चुनाव

    गुजरात में पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर, जबकि दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा। गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटें हैं। विधानसभा चुनाव के नतीजे हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को घोषित होंगे।

    ये भी पढ़ें:

    अपने ही बिगाड़ेंगे दलबदलू नेताओं की गणित, हार्दिक, अल्पेश व जिग्नेश की सीटों पर फंसा पेंच

    Gujarat Assembly Election 2022: चुनाव समिति की बैठक में भाजपा ने पहले दिन तय किए 47 उम्मीदवारों के नाम