Gujarat Assembly Election 2022: चुनाव समिति की बैठक में भाजपा ने पहले दिन तय किए 47 उम्मीदवारों के नाम
गुजरात भाजपा चुनाव समिति की बैठक में पहले दिन 47 विधानसभा सीट के प्रत्याशियों के नाम तय हुए। केंद्रीय ग्रह एवं सहकार मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में चल रही बैठक में 182 उम्मीदवारों के नाम तय कर केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेजे जाएंगे।

अहमदाबाद, राज्य ब्यूरो: गुजरात भाजपा चुनाव समिति की बैठक में पहले दिन 47 विधानसभा सीट के प्रत्याशियों के नाम तय हुए। शुक्रवार को करीब 58 सीटों के प्रत्याशियों की सूची तैयार होगी। केंद्रीय ग्रह एवं सहकार मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में चल रही बैठक में 182 उम्मीदवारों के नाम तय कर केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेजे जाएंगे।
प्रत्याशियों के नामों को लेकर चर्चा
गुजरात भाजपा के प्रदेश कार्यालय श्रीकमलम पर विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा के लिए चुनाव पसंदगी समिति की तीन दिवसीय बैठक गुरुवार से शुरु हुई। पहले दिन अरवल्ली जिले की 3 सीट, साबरकांठा जिले की 4, महिसागर जिले की 3, बनासकांठा जिले की 9 सीट, सुरेंद्रनगर जिले की 5, पोरबंदर की 2, डांग जिले की 1, वलसाड जिले की 5, तापी जिले की 2, नर्मदा जिले की 2, मोरबी जिले की 3, राजकोट जिले की 5 व शहर की 3 सीट के प्रत्याशियों की सूची तैयार की गई है।
58 सीटों के प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा
शुक्रवार को 15 जिलों की 58 सीटों के प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा होगी। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल ने की जबकि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल , सहप्रभारी सुधीर गुप्ता , पार्टी प्रभारी रत्नाकर , पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी , ग्रह राज्यमंत्री हर्ष संघवी , पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल , केंद्रीय मंत्री परशोत्तम रूपाला , केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया , प्रदेश महामंत्री प्रदीपसिंह वाघेला व अन्य सदस्य बैठक में मौजूद रहे। शनिवार को बैठक के आखरी दिन शेष सीटों के उम्मीदवारों के नाम तय कर केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेजे जाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।