Gujarat Video: रात के अंधेरे में किचन में घुसा शेर, फिर जो हुआ उसे देख गांववालों के उड़े होश
गुजरात के अमरेली जिले में एक घर में रात के समय एक शेर घुस गया जिसे देखकर परिवार के लोग दहशत में आ गए। दरअसल छत के खुले हिस्से से शेर अंदर आ गया और किचन की दीवार पर चढ़कर बैठ गया। जैसे ही परिवार के लोगों की नजर शेर पर पड़ी तो सभी लोग घर से बाहर भाग गए।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के जंगलों में इन दिनों शेरों की गतिविधि काफी ज्यादा बढ़ी हुई है और अब ये शेर रिहायशी इलाकों तक भी पहुंच जा रहे हैं। शेरों की गतिविधि के कारण लोगों में डर और चिंता बढ़ रही है। ऐसा ही कुछ गुजरात के अमरेली जिले के रहने वाले एक परिवार के साथ हुआ है।
किचन में आया शेर
दरअसल, अमरेली में रहने वाले एक परिवार के घर 2 अप्रैल को रात के समय एक शेर घुस आया। यह शेर सीधा किचन की दीवार पर चढ़ कर बैठ गया और जैसे ही परिवार के लोगों की नजर शेर पर पड़ी तो लोग दहशत में आ गए और अपनी जान बचाने के लिए घर से बाहर भाग गए।
गुजरात के अमरेली जिले में एक घर में रात के समय एक शेर घुस गया जिसे देखकर परिवार के लोग दहशत में आ गए। दरअसल छत के खुले हिस्से से शेर अंदर आ गया और किचन की दीवार पर चढ़कर बैठ गया। जैसे ही परिवार के लोगों की नजर शेर पर पड़ी तो सभी लोग घर से बाहर भाग गए। pic.twitter.com/RttA6JFhtp
— piyush kumar (@piyushk51868979) April 4, 2025
यह घटना मुलुभाई रामभाई लखानात्रा के घर में घटी। शेर दरअसल छत में बने एक खुले हिस्से से अंदर घुस आया था। शेर को देखने के बाद परिवार के लोगों ने शोर मचाकर आसपास के ग्रामीणों को सतर्क किया और फिर गांववालों ने मिलकर रोशनी और शोरगुल की मदद से शेर को भगाने की कोशिश की।
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि शेर रसोई की दीवार पर चढ़कर बैठा है और परिवार वाले टॉर्च की रोशनी से उसे देख रहे हैं। जैसे ही टॉर्च की रोशनी शेर के चेहरे पर आती है तो वो थोड़ी देर के लिए कैमरे की तरफ देखता है और अंधेरे में उसकी आंखे चमकती नजर आती है।
परिवार के लोग और गांववालों की मदद से लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शेर को घर से बाहर भगाया गया। इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है।
अमरेली में आए दिन रिहायशी इलाकों में दिखते हैं शेर
गौरतलब है कि अमरेली जिले में रिहायशी इलाकों में शेरों का आना कोई नई बात नहीं है। इस घटना से पहले, फरवरी में भावनगर-सोमनाथ हाईवे पर एक एशियाई शेर सड़क पार करता दिखा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।