Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rivaba के साथ हुए विवाद पर बीजेपी सांसद पूनम माडम ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरी छोटी बहन जैसी हैं रिवाबा जडेजा

    By Jagran NewsEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Fri, 18 Aug 2023 09:46 AM (IST)

    जामनगर में कल बीजेपी की तीन दिग्गज महिलाओं के बीच हुए झगड़े से पूरे राज्य की राजनीति गरमा गई है। सांसद पूनमबेन माडम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भाजपा एक अनुशासित पार्टी है मैं पार्टी की मंजूरी के बाद बयान दे रही हूं। मेयर मेरी बड़ी बहन की तरह हैं जबकि रिवाबा मेरी छोटी बहन की तरह हैं।

    Hero Image
    रिवाबा के साथ हुए विवाद पर पूनम माडम ने तोड़ी चुप्पी

    गुजरात, ऑनलाइन डेस्क। जामनगर में कल बीजेपी की तीन दिग्गज महिलाओं के बीच हुए झगड़े से पूरे राज्य की राजनीति गरमा गई है। सांसद पूनमबेन माडम द्वारा देर रात इस मामले को लेकर एक मीडिया सम्मेलन आयोजित किया गया।

    सांसद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिया बयान

     बीजेपी की तीन दिग्गज महिलाओं के बीच हुए झगड़े गुजरात की राजनीति इन दिनों गरमाई हुई है। इसको लेकर सांसद पूनमबेन माडम ने एक मीडिया सम्मेलन में कहा, "मैंने महुदी मंडल की मंजूरी के बाद यह संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया है। भाजपा एक अनुशासित पार्टी है, मैं पार्टी की मंजूरी के बाद बयान दे रही हूं। मेयर मेरी बड़ी बहन की तरह हैं, जबकि रिवाबा मेरी छोटी बहन की तरह हैं।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, "कहीं गलतफहमी का वीडियो वायरल हो रहा है। मेरी भूमिका न केवल एक सांसद के रूप में बल्कि, एक पार्टी कार्यकर्ता के रूप में भी थी। एक संक्षिप्त गलतफहमी हुई है। जिसका वीडियो वायरल हुआ है, उससे ज्यादा कुछ नहीं है। भाजपा परिवार एक मजबूत परिवार है।"

    पूनमबेन माडम की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शहर भाजपा अध्यक्ष विमल कगाथरा, दोनों शहर मंत्री और महापौर भी मौजूद थे।

    क्या है पूरा मामला?

    जामनगर में रविंद्र जडेजा की पत्नी और बीजेपी विधायक रिवाबा जडेजा को किसी बात पर गुस्सा आ गया और उनकी बीजेपी सांसद और जामनगर की मेयर से तीखी बहस हो गई। पार्टी के कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में हुआ, जिस नोक-झोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

    रविंद्र जडेजा की पत्नी और जामनगर नार्थ से विधायक रिवाबा जडेजा की पहले मेयर बीना कोठारी से तीखी बहस हो गई। जब स्थानीय सांसद पूनमबेन माडम बीच-बचाव करने आईं, तो रिवाबा उन पर भी भड़क गईं।

    comedy show banner
    comedy show banner