Video: क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की विधायक पत्नी रिवाबा को आया गुस्सा, सरेआम सांसद और मेयर को सुना दिया
Rivaba Jadeja Viral Video क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी और बीजेपी विधायक रिवाबा जडेजा एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान नाराज हो गईं। रिवाबा किसी बात को लेकर मेयर बीनाबेन कोठारी से बहस करने लगी। बीजेपी विधायक ने पार्टी सांसद पूनमबेन हेमतभाई मैडम को भी सुनाया। रिवाबा जडेजा का बहस करते हुए ये वीडियो वायरल हो रहा है। आप भी ये वीडियो देख सकते हैं।

अहमदाबाद, ऑनलाइन डेस्क। भारतीय टीम के क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जामनगर नॉर्थ से बीजेपी विधायक रविंद्र जडेजा एक महिला के साथ बहस कर रही है। वीडियो में रिवाबा काफी गुस्से में दिखाई दे रही हैं। बताया जा रहा है कि रिवाबा एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान नाराज हो गई थीं।
रिवाबा जडेजा एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं। कार्यक्रम के दौरान रिवाबा नाराज हो गईं और वह वहां मौजूद मेयर पर भड़क गईं। इतना ही नहीं, रिवाबा बीजेपी सांसद पूनमबेन मैडम पर भी भड़क गईं। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचीव कर मामले को शांत कराया। उस वक्त तब कुछ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।
मेयर से कहासुनी
ये मामला जामनगर के लखोटा झील का है। रिवाबा यहां शहीद स्मारक का उद्घाटन करने पहुंची थीं। बीजेपी सांसद पूनमबेन मैडम और मेयर बीनाबेन कोठारी भी यहां मौजूद थीं। बताया जा रहा है कि इस दौरान बीजेपी सांसद समेत आला अधिकारियों की मौजूदगी में मेयर और रीवाबा जाडेजा के बीच किसी वजह से बहस हो गई। नाराज रिवाबा जडेजा ने कहा कि कुछ लोग कुछ भी न समझ पाने पर भी स्मार्ट बन जाते हैं।
बीजेपी सांसद से भी खटपट
इतना ही नहीं रिवाबा जडेजा ने सांसद पूनमबेन मैडम को भी भला-बुरा कहा। रिवाबा ने सांसद से कहा कि आप ही ये सब कर रही हैं, इसे रोकने की कोशिश करें। जिला पुलिस प्रमुख प्रेमसुख डेलू के हस्तक्षेप के बाद पूरा मामला शांत हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।