Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ahmedabad: बावला-बगोदरा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, आपस में टकराए दो ट्रक; 10 लोगों की दर्दनाक मौत

    By AgencyEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Fri, 11 Aug 2023 02:12 PM (IST)

    गुजरात के अहमदाबाद में भीषण सड़क हादसा होने से 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक बावला-बगोदरा हाईवे पर एक मिनी ट्रक के दूसरे ट्रक से टकराने से यह भीषण हादसा हुआ है। अहमदाबाद ग्रामीण एसपी ने बताया कि बावला-बगोदरा हाईवे पर एक मिनी ट्रक के दूसरे ट्रक से टकरा जाने से 10 लोगों की मौत हो गई।

    Hero Image
    भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत

    अहमदाबाद, एजेंसी। गुजरात के अहमदाबाद में भीषण सड़क हादसा होने से 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, बावला-बगोदरा हाईवे पर एक मिनी ट्रक के दूसरे ट्रक से टकराने से यह भीषण हादसा हुआ है।

    अहमदाबाद ग्रामीण एसपी ने बताया, "बावला-बगोदरा हाईवे पर एक मिनी ट्रक के दूसरे ट्रक से टकरा जाने से 10 लोगों की मौत हो गई।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खड़ी ट्रक में टकराई दूसरी ट्रक

    राष्ट्रीय राजमार्ग पर बगोदरा के पास एक छोटे ट्रक के सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकरा जाने से लगभग 10 लोगों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब मिनी ट्रक में सवार लोग चोटिला से दर्शन कर के लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

    चोटिला के दर्शन से लौट रहे थे यात्री

    घटना से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मिनी ट्रक चोटिला से दर्शन कर अहमदाबाद आ रहे थे। इसके बाद छोटा हाथी एक खड़े ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गया। सामने तीन लोग और पीछे 10 लोग बैठे थे। इस गंभीर हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी।

    घायलों को अस्पताल में किया भर्ती

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। तीनों घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में पांच महिलाएं, दो पुरुष और तीन बच्चे शामिल हैं। बगोदरा के पास हुए हादसे के सभी पीड़ित कापड़वंज के सुनादा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।