Gujarat News: मेहसाणा में प्राइवेट विमान क्रैश, महिला ट्रेनी पायलट घायल
गुजरात के मेहसाणा जिले में सोमवार शाम एक एक प्राइवेट एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। इस हादसे में एक महिला ट्रेनी पायलट घायल हो गईं। एकल इंजन वाला विमान कुछ ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के मेहसाणा जिले में सोमवार शाम एक एक प्राइवेट एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। इस हादसे में एक महिला ट्रेनी पायलट घायल हो गईं। मेहसाणा तालुका पुलिस थाने के इंस्पेक्टर डीजी बडवा ने बताया कि एकल इंजन वाला विमान कुछ तकनीकी कारणों से मेहसाणा शहर के पास उचर्पी गांव के एक खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इंस्पेक्टर ने बताया, "एक महिला ट्रेनी पायलट के साथ मेहसाणा हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद विमान उचर्पी के एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में ट्रेनी पायलट को मामूली चोटें आईं। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।" बडवा ने कहा कि घटना की आगे की जांच के लिए हवाई अड्डे के साथ-साथ विमानन अधिकारियों को भी दुर्घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।