US Plane Crash: अमेरिका में विमान हादसा, मिनियापोलिस में घर से टकराया प्लेन; एक व्यक्ति की मौत
अमेरिका में एक और विमान हादसे की खबर सामने आई है। एपी के मुताबिक आयोवा से मिनेसोटा जा रहा एक छोटा विमान एक शनिवार को मिनियापोलिस के उपनगर में एक घर से टकरा गया इस हादसे में विमान सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। शहर के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।ब्रुकलिन पार्क के प्रवक्ता रिसिकत अदेसाओगुन ने बताया कि घर के निवासियों को कोई चोट नहीं आई है।
एपी, ब्रुकलिन पार्क। अमेरिका में एक और विमान हादसे की खबर सामने आई है। एपी के मुताबिक, आयोवा से मिनेसोटा जा रहा एक छोटा विमान एक शनिवार को मिनियापोलिस के उपनगर में एक घर से टकरा गया, इस हादसे में विमान सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। शहर के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
घर के निवासियों को कोई चोट नहीं आई
ब्रुकलिन पार्क के प्रवक्ता रिसिकत अदेसाओगुन ने बताया कि घर के निवासियों को कोई चोट नहीं आई है। लेकिन घर नष्ट हो गया। संघीय विमानन प्रशासन ने एक बयान में कहा कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि सिंगल-इंजन वाले सोकाटा टीबीएम7 में कितने लोग सवार थे।
एजेंसी ने बताया कि विमान डेस मोइनेस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुआ था और उसका गंतव्य अनोका काउंटी-ब्लेन हवाई अड्डा था, जो मिनियापोलिस के दूसरे उपनगर में स्थित है।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।