Gujarat News: आवारा कुत्ते की जान बचाने की कोशिश में पत्नी को खो बैठा व्यक्ति, FIR में खुद को बताया दोषी; समझिए पूरा मामला
गुजरात के नर्मदा जिले के रहने वाले 55 वर्षीय व्यक्ति जब अपनी पत्नी के साथ कार में सफर कर रहे थे तभी एक आवारा कुत्ता उनके कार पर आ कूदा जिससे वो गाड़ी का संतुलन खो बैठे और गाड़ी बैरिकेड्स से जा टकरा गई। दंपत्ति अंबाजी मंदिर से लौट रहे थे। गाड़ी खेरोज-खेडब्रह्मा राजमार्ग पर साबरकांठा के महुदी गांव के पास बैरिकेड्स से टकरा गई।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात में एक व्यक्ति ने खुद के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज कराया है। दरअसल, आवारा कुत्ते की जान बचाने के लिए व्यक्ति ने अपनी पत्नी गंवा दी।
गुजरात के नर्मदा जिले के रहने वाले 55 वर्षीय व्यक्ति जब अपनी पत्नी के साथ कार में सफर कर रहे थे तभी एक आवारा कुत्ता उनके कार पर आ कूदा, जिससे वो गाड़ी का संतुलन खो बैठे और गाड़ी बैरिकेड्स से जा टकरा गई। दंपत्ति अंबाजी मंदिर से लौट रहे थे। गाड़ी खेरोज-खेडब्रह्मा राजमार्ग पर साबरकांठा के महुदी गांव के पास बैरिकेड्स से टकरा गई।
कार से आवारा कुत्ते की हुई टक्कर
बता दें कि व्यक्ति पेशे से शिक्षक हैं। उन्होंने एफआईआर दर्ज करवाते हुए कहा कि गाड़ी चलाते समय उनसे लापरवाही हुई। अपनी पत्नी की मौत के जिम्मेदार वो खुद हैं।
पति ने कहा, “मैं और मेरी पत्नी सुबह अंबाजी धाम मंदिर के लिए निकले। चूंकि मंदिर बंद था, हम घंटों इंतजार करते रहे। पूजा-अर्चना के बाद हम अम्बाजी धाम से निकले। जब मैं गाड़ी चला रहा था, एक आवारा कुत्ता कार के सामने कूद गया। कुत्ते से टकराने से बचने के लिए मैंने अपना वाहन मोड़ दिया और वाहन से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद मेरी कार सड़क के किनारे लगे बैरिकेड्स से टकरा गई।"
टक्कर के बाद कार हुई ऑटो-लॉक
व्यक्ति ने आगे बताया कि बैरिकेड्स से टकराने के बाद गाड़ी ऑटो-लॉक हो गई। राहगीरों ने हमें कार से बाहर निकाला। मेरी पत्नी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन मेरी पत्नी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बता दें कि गुजरात में आवारा कुत्तों की तादाद काफी ज्यादा है।
कुछ ही दिनों पहले गुजरात हाई कोर्ट ने चिंता जताई थी कि कुत्तों के कारण लोगों के लिए सुबह की सैर पर जाना भी मुश्किल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: Gujarat Accident: नशे में धुत युवक ने कार से मारी टक्कर, चार की मौत; जल्द ही लंदन वापस जाने वाला आरोपी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।