Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat: दो अलग-अलग सड़क हादसों में गई 9 लोगों की जान, कई घायल; मृतकों में महिलाएं और बच्चे शामिल

    By Jagran NewsEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Tue, 10 Oct 2023 11:08 AM (IST)

    गुजरात में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में कुल नौ लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। ग्रामीणों ने तुरंत हादसे का शिकार हुए लोगों को रेस्क्यू किया और स्थानीय पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से शवों को अस्पताल भेजा।

    Hero Image
    दो अलग हादसों में नौ लोगों की मौत

    ऑनलाइन डेस्क, अहमदाबाद। गुजरात में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में कुल नौ लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

    छह लोगों की मौके पर मौत

    दाहोद के अलीराजपुर हाईवे पर एक ट्रक और एक ऑटो-रिक्शा की जोरदार टक्कर हो गई। एक हादसे में एक बच्चे और एक महिला समेत छह लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक, गरगड़ी फुलिया में रहने वाले मजदूर परिवार के छह लोग राजकोट से काम से लौट रहे थे, जिस दौरान यह हादसा हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों ने तुरंत हादसे का शिकार हुए लोगों को रेस्क्यू किया और स्थानीय पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से शवों को अस्पताल भेजा और घायल का इलाज जारी है।

    यह भी पढ़ें: Karnataka Road Accident: विजयनगर में तीन वाहनों के बीच जोरदार भिड़ंत, सात लोगों की मौत

    माताजी के दर्शन कर लौट रहे थे दोस्त

    सुरेंद्रनगर के जमार गांव के पास आयशर और सेंट्रो कार की जोरदार टक्कर के बाद तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब वो लोग माताजी के दर्शन कर के लौट रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि सेंट्रो कार के टुकड़े-टुकड़े हो गए। स्थानीय लोगों ने इस हादसे में कुछ लोगों को बचा लिया, लेकिन तीन लोगों ने मौके पर ही अपनी जान गंवा दी।

    यह भी पढ़ें: Tamil Nadu: पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में जान गंवाने वालों की संख्या हुई 11, कई घायलों का इलाज जारी