Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tamil Nadu: पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में जान गंवाने वालों की संख्या हुई 12, कई घायलों का इलाज जारी

    By AgencyEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Tue, 10 Oct 2023 10:30 AM (IST)

    अरियालुर जिले के विरागलुर में पटाखा गोदाम में हुए विस्फोट में कुल 12 लोगों की जान चली गई है। 20 घायल लोगों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस घटना का मामला दर्ज कर फैक्ट्री के मालिक और उसके दामाद को गिरफ्तार कर लिया है। सीएम स्टालिन ने मृतकों के परिजन और घायलों को मुआवजा देने की घोषणा की है।

    Hero Image
    पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में अब तक 12 लोगों की मौत

    एजेंसी, अरियालुर। तमिलनाडु के अरियालुर जिले में बीते सोमवार को पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में जान गंवाने वालों की संख्या 12 हो गई है। वहीं, इस हादसे में 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दरअसल, मंगलवार को इलाज के दौरान 80 फीसदी जली हालत में तंजावुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराई गई 21 वर्षीय मुरुगानंदम की भी मौत हो गई। इस हादसे में अब तक तीन महिलाओं की मौत हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई लोगों का इलाज जारी

    पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान पी. सीनू (24), डी. पन्नीरसेल्वम (55), एस.रवि (45), आर. शिवकामी (45), के. रासथी (43) और एस. वेन्निला (38), के. अराविलगन (57), यू. शिवकुमार (50) और वी. आनंदराज (54) के रूप में हुई है।

    हालांकि, मृतकों में एक पुरुष शामिल है, जिसके शव की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। बता दें कि जिस फैक्ट्री और गोदाम में सोमवार को यह घटना घटी वह वेत्रियुर मदुरा विरागुलर गांव में स्थित है।

    फैक्ट्री का मालिक गिरफ्तार

    फैक्ट्री के मालिक राजेंद्रन (65) और उनके दामाद अरुण कुमार (39) को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि आगामी दीपावली के मद्देनजर, राजेंद्रन ने 30 और श्रमिकों को नियुक्त किया था, जो पटाखों की मांग को पूरा करने के लिए ओवरटाइम काम कर रहे थे। इसी ओवरटाइम के दौरान यह हादसा हुआ था।

    यह भी पढ़ें: Tamil Nadu: तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से नौ लोगों की मौत, सीएम स्टालिन ने मुआवजे का किया एलान

    मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 3 लाख रुपये

    इस भीषण विस्फोट में ग्यारह की मृत्यु हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मृतकों के परिजनों को 3 लाख रुपये और विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे लोगों को 1 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।

    यह भी पढ़ें: Karnataka Road Accident: विजयनगर में तीन वाहनों के बीच जोरदार भिड़ंत, सात लोगों की मौत