Gujarat Election 2022 Voting: पहले चरण की 89 सीटों के लिए वोटिंग पूरी, तापी जिले में सबसे ज्यादा 72 प्रतिशत वोट पड़े
LIVE Voting Gujarat Election 2022 Phase 1 News Updates: गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए 89 सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है। पूर्व सीएम विजय रुपाणी, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा, गृह मंत्री हर्ष सांघवी समेत कई दिग्गज अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं।

Gujarat Election 2022 Voting: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है। कुछ सीटों पर मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला है तो कुछ सीटों पर सुस्त मतदान हुआ है। दूसरे चरण की 93 सीटों के लिए मतदान 5 दिसंबर को होगा. जबकि मतगणना की प्रक्रिया आठ दिसंबर को होगी।
चुनाव आयोग के मुताबिक, विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक रिकॉर्ड 56.88% मतदान हुआ। तापी में सबसे ज्यादा 72.32 वोटिंग हुई। पहले चरण का मतदान के लिए वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू हो गई थी। पहले घंटे में लगभग पांच फीसदी मतदान दर्ज किया जा चुका था, जबकि सुबह 11 बजे तक 18.95 फीसदी मतदान हुआ। कई पोलिंग बूथ पर सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लगनी शुरू हो गई थी।
गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, पहले चरण में दक्षिण गुजरात और कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र के 19 जिलों में 788 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों में 70 महिलाएं और 339 निर्दलीय हैं। 89 सीटों में से 14 अनुसूचित जनजाति और सात दलितों के लिए आरक्षित हैं।
Gujarat Assembly Election 2022 Phase 1 LIVE Voting Updates:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में अपने रोड शो के दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
चुनाव आयोग के मुताबिक, विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक गुजरात में रिकॉर्ड 56.88 प्रतिशत मतदान हुआ। तापी में सबसे ज्यादा 72.32 वोटिंग हुई।
प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में मेगा रोड शो कर रहे हैं। इस रोड शो के जरिए पीएम मोदी अहमदाबाद की 16 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर प्रचार-प्रसार करेंगे।

गुजरात के नवसारी से भाजपा प्रत्याशी पीयूष भाई पटेल ने आरोप लगाया है कि आज तड़के झरी गांव में उन पर अज्ञात लोगों ने हमला किया। इस मामले पर नवसारी एसपी ने कहा कि इस घटना में 4-5 वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। जांच चल रही है।
Gujarat Chunav 2022: जयपुर में मौजूद गुजरात चुनाव पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बयान देते हुए कहा, गुजरात चुनाव बीजेपी के पक्ष में जा रहा है। प्रदेश में पीएम मोदी के प्रति अपार प्रेम है। उन्होंने आगे कहा, सीएम भूपेंद्र पटेल ने गुजरात में विकास के काम किए हैं। हमने आज के मतदान में सकारात्मक परिणाम देखे हैं।
गुजरात के तापी जिले के निजार तहसील दोपहर 3 बजे तक में सबसे ज्यादा 66.42 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं, गांधीधाम में सबसे कम वोटिंग हुई है। गांधीधाम में सिर्फ 34. 11 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
गुजरात के तापी जिले में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है। दोपहर 3 बजे तक करीब 64 फीसदी मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल कर चुके हैं। वहीं, नर्मदा में 63.95 फीसदी मतदान हुआ है। इसके बाद, डांग में 58.55 फीसदी, नवसारी में 54.79 फीसदी, मोरबी में 53.86 फीसदी और वलसाड में 53.61 फीसदी मतदान हुआ है।.jpg)
चुनाव आयोग के मुताबिक, गुजरात में दोपहर तीन बजे तक 48.48 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।
नर्मदा जिले के डेडियापाड़ा के समोत गांव के लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार किया। गांव के लोग जमीन अपने नाम नहीं होने से परेशान हैं।
पीएम मोदी ने बोडेली में एक जनसभा के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा। मोदी ने कांग्रेस के गरीबी हटाओ नारे पर हमला बोला। मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शासन में गरीबी वास्तव में बढ़ी है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने ठोस काम करने की बजाय सिर्फ नारा लगाया और लोगों को गुमराह किया।
दोपहर एक बजे तक तापी जिले में सबसे ज्यादा 46.35 फीसदी मतदान हुआ है। इसके बाद डैंग में 46.22 फीसदी और नर्मदा में 46.13 फीसदी मतदान हुआ है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुजरात में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा सरदार वल्लभ भाई पटेल और बाबा साहब अंबेडकर का विरोध करती रही। कांग्रेस संकट के समय जनता के साथ खड़ी नहीं रह सकती। AAP हमेशा देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करती है।
गुजरात के अमरेली जिले में 32.01 फीसदी, मोरबी में 38.61 फीसदी, भरूच में 35.98 फीसदी, नर्मदा में 46.13 फीसदी, भावनगर में 32.74 फीसदी, नवसारी में 39.20 फीसदी, बोटाड में 30.26 फीसदी जबकि पोरबंदर में 30.20 फीसदी मतदान हुआ है।
चुनाव आयोग ने बताया कि गुजरात में दोपहर एक बजे तक 34.48 फीसदी मतदान हुआ है।
आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया ने कहा कि कतारगाम में जानबूझकर स्लो वोटिंग कराई जा रही है। इटालिया ने कहा कि पूरे प्रदेश मे ओसत 3.5% मतदान हुआ है, लेकिन कतारगाम मे सिर्फ 1.41 प्रतिशत ही हो पाया है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बायड में एक जनसभा को संबोधित किया। योगी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा सरदार वल्लभभाई पटेल और बाबा साहब अंबेडकर का विरोध करती रही। कांग्रेस संकट के समय जनता के साथ खड़ी नहीं रह सकती। AAP हमेशा देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करती है।
अमरेली में 19 फीसदी, मोरबी में 22.27 फीसदी, भरूच में 17.57 फीसदी, नर्मदा में 23.73 फीसदी, भावनगर में 18.84 फीसदी और नवसारी में 21.79 फीसदी मतदान हुआ।
अहमदाबाद में एक रोड शो के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जितनी बार गुजरात में प्रधानमंत्री के खिलाफ कांग्रेस ने अपशब्द का उपयोग किया, उतनी बार जनता ने बैलेट बॉक्स में जवाब दिया है। इस बार भी मोदी के अपमान का जवाब गुजरात की जनता देगी।
पीएम ने आगे कहा कि लोकतंत्र में आस्था और अविश्वास आपका विषय है। परिवार के लिए जीना है तो आपकी मर्जी, लेकिन एक बात लिख लीजिए, आप जितना कीचड़ उछालेंगे, कमल उतना ही खिलेगा।
पीएम मोदी ने कलोल में एक जनसभा की। मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, मैं गुजरात का बेटा हूं, आपने मुझे जो गुण दिए हैं, गुजरात ने मुझे जो ताकत दी है, जो गुण गुजरात ने मुझे दिए हैं, इन कांग्रेसियों को परेशान कर रहा हूं।
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अल्पेश कथीरिया ने सूरत के पोलिंग बूथ पर वोट डाला।.jpg)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भावनगर के हनोल गांव में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया।
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 18.95 मतदान हो चुका है।
रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने सूरत में वोट डाला।.jpg)
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है। कई पोलिंग स्टेशनों के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइनें लगी हैं।.jpg)
गुजरात के गृह मंत्री ने वोट डालने के बाद कहा, आज मैं देख पा रहा हूं कि गुजरात की जनता ने तय कर लिया कि यहां फिर से एक बार बीजेपी की सरकार बनानी है। एक ऐतिहासिक मतदान आज गुजरात के हर कोने में हो रहा है। यहां की जनता गुजरात की हित में चुनाव लड़ रही है।
Gujarat Chunav 2022: गुजरात विधानसभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य ने भुज के रावलवाड़ी प्राथमिक स्कूल में वोट डाला।.jpg)
भारतीय टीम के क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने जामनगर के पोलिंग स्टेशन पर मतदान किया। रवींद्र की पत्नी रिवाबा को भाजपा ने जामनगर नॉर्थ सीट से टिकट दिया है। वोट डालने के बाद रवींद्र ने कहा कि मैं लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं।
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने सूरत के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला।

कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने गुजरात चुनाव में कांग्रेस की ओर से टिकट न मिलने पर कहा कि वो खुद ही फिलहाल चुनाव नहीं लड़ना चाहती थी। उन्होंने कहा कि मैं पहले चीजों को समझूंगी और फिर जनता के बीच जाऊंगी।
सुबह 9 बजे तक अमरेली में 4.68 फीसदी, भरूच में 3.44 फीसदी, भावनगर में 4.13 फीसदी, बोटाड में 4.62 फीसदी, मोरबी में 5.17 फीसदी, नर्मदा में 5.30 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें:
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है। सुबह 9 बजे तक 4.92 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।
भरूच में पोलिंग स्टेशन के बाहर वरिष्ठ नागरिक वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए....jpg)
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए हो रहे मतदान में लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। 100 वर्षीय कामुबेन लालाभाई पटेल ने उमरगाम में अपना वोट डाला है।.jpg)
गुजरात के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने कहा कि लोगों ने भाजपा को वोट देने का फैसला किया है। राज्य की जनता को भाजपा पर भरोसा है।
गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सूरत के पोलिंग स्टेशन पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।.jpg)
गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी और उनकी पत्नी अंजलि रुपाणी ने राजकोट के पोलिंग स्टेशन पर मतदान किया।
बीजेपी उम्मीदवार कांतिलाल अमृतिया ने मोरबी के नीलकंठ विद्यालय के मतदान केंद्र में अपना वोट डाला।
अमरेली में कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी साइकिल पर सिलेंडर लेकर वोट डालने निकले। उन्होंने ईंधन की बढ़ती कीमतों का विरोध जताया।
#WATCH | Amreli: Congress MLA Paresh Dhanani leaves his residence, to cast his vote, with a gas cylinder on a bicycle underscoring the issue of high fuel prices.#GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/QxfYf1QgQR
— ANI (@ANI) December 1, 2022
वोटिंग शुरू होते ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी लाइन लगना शुरू हो गया है। महिलाओं ने सूरत के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला।.jpg)
गुजरात के मंत्री पूर्णेश मोदी ने सूरत के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आज गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में हम अवश्य मतदान करें। हमारा जो अधिकार है उनका हम उपयोग करें।.jpg)
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और उनकी पत्नी ने नवसारी के पोलिंग बूथ पर मतदान किया।.jpg)
क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी और जामनगर नॉर्थ से भाजपा प्रत्याशी रिवाबा जडेजा ने मतदान किया।.jpg)
गुजरात में पहले चरण का मतदान शुरू होते ही पोलिंग बूथ के बाहर कतारें लग रही हैं। तस्वीरें मोरबी के मतदान केंद्र संख्या 242 से 245, नीलकंठ विद्यालय से हैं।.jpg)
गुजरात में पहले चरण के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। तस्वीरें भरूच मतदान केंद्र संख्या 175 से 178, पीरामन स्कूल से हैं।.jpg)
गुजरात के मंत्री पूर्णेश मोदी ने सूरत में मतदान करने से पहले अपने आवास पर प्रार्थना की।.jpg)
पीएम मोदी ने गुजरात में पहले चरण का मतदान शुरू होने से पहले ट्वीट किया है। पीएम ने लिखा, आज गुजरात में पहले चरण का मतदान है। मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करता हूं।.jpg)
गुजरात के भरूच में चुनाव अधिकारियों ने पीरामन स्कूल में मतदान केंद्र संख्या 175 से 178 पर पी माक पोल ( Mock Poll) कराया।
Gujarat | Election officials conducted a mock poll at polling booths numbers 175 to 178, Piraman school in Bharuch
— ANI (@ANI) December 1, 2022
Voting for the first phase of Assembly elections will start at 8 am.#GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/xAmupZb0SM
गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 8 बजे से शुरू होगा।
गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 8 बजे से शुरू होगा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2022
तस्वीरें राजकोट विधानसभा स्थित मतदान बूथ संख्या 287, आईपी मिशन स्कूल से हैं जहां मतदान से पहले मॉक पोलिंग की गई। pic.twitter.com/C83VmKQN2e

जामनगर उत्तर सीट से भाजपा की उम्मीदवार और भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा रवींद्र जडेजा ने कहा कि आज का दिन बहुत अहम है। भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाने वाली है। मैं लोगों से अनुरोध करूंगी कि जितना अधिक हो सके उतना मतदान कीजिए।

गुजरात में पहले चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। गुजरात के DGP आशीष भाटिया ने बताया कि इसके लिए अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं, अर्धसैनिक बल भी तैनात हैं। लोग बिना किसी डर के मतदान कर सकें इसके लिए सभी इंतजाम किए गए हैं।
