Gujarat Election 2022: पहले चरण के मतदान में इन 10 चहरों पर सबकी निगाहें, जडेजा की पत्नी भी शामिल
Gujarat Election 2022 गुजरात चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर आज वोटिंग जारी है और इसमें कई बड़े नाम दांव पर है। जानें रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा और मोरबी हादसे के नायक कांतिलाल अमृतिया समेत 10 ऐसे चहरे जो इस बार चुनावी मैदान में है...

अहमदाबाद, आनलाइन डेस्क। गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की शुरुआत आज हो चुकी है और लोग बड़ी संख्या में मतदान करने पहुंचे हैं। पहले चरण में 89 सीटों पर वोटिंग हो रही है और इसमें कई बड़े नाम दांव पर है। रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा, सात बार के विधायक कुंवरजी बावलीया, मोरबी हादसे के नायक बनकर उभरे कांतिलाल अमृतिया समेत 10 ऐसे चहरे हैं जो इस बार चुनावी मैदान में है...
- रिवाबा जडेजा- सबसे ज्यादा चर्चा में जो नाम इस चरण के चुनाव में है वो है भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा का। रिवाबा को भाजपा ने उत्तर जामनगर सीट से टिकट दिया है। रिवाबा पहली बार चुनाव लड़ रहीं है और उनका राजनीति में पहले कोई अनुभव भी नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।