Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat: फ्रांस से लौटे विमान के 20 यात्रियों से गुजरात सीआइडी ने की पूछताछ, राज्य के थे करीब 60 लोग सवार

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Sat, 30 Dec 2023 12:01 AM (IST)

    पुलिस ने राज्य से संचालित संदिग्ध अवैध आव्रजन नेटवर्क का पता लगाने के लिए फ्रांस से लौटे विमान के 20 यात्रियों से पूछताछ की। सीआइडी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विमान में लौटे यात्रियों में गुजरात के कम से कम 60 लोग शामिल थे।विभाग यह पता लगाने के लिए पूछताछ कर रहा है कि निकारगुआ पहुंचने के बाद क्या उनकी अमेरिका में अवैध रूप से घुसने की योजना थी।

    Hero Image
    फ्रांस से लौटे विमान के 20 यात्रियों से गुजरात सीआइडी ने की पूछताछ। फाइल फोटो।

    पीटीआई, अहमदाबाद। पुलिस ने राज्य से संचालित संदिग्ध अवैध आव्रजन नेटवर्क का पता लगाने के लिए फ्रांस से लौटे विमान के 20 यात्रियों से पूछताछ की। 276 यात्रियों को लेकर निकारागुआ जाने वाले विमान एयरबस ए340 को मानव तस्करी के संदेह में चार दिन के लिए फ्रांस में रोक दिया गया था। यह विमान 26 दिसंबर की सुबह मुंबई में उतरा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात के रहने वाले थे करीब 60 लोग

    सीआइडी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विमान में लौटे यात्रियों में गुजरात के कम से कम 60 लोग शामिल थे। विभाग यह पता लगाने के लिए पूछताछ कर रहा है कि निकारगुआ पहुंचने के बाद क्या उनकी अमेरिका में अवैध रूप से घुसने की योजना थी। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस यात्रा के पीछे कौन-से एजेंट थे।

    यह भी पढ़ेंः Mission Aditya L1: 'छह जनवरी को शाम चार बजे ‘लैग्रेंज प्वाइंट’ पर पहुंचेगा आदित्य एल1', इसरो चीफ सोमनाथ ने कही ये बात

    60 में से 20 लोगों से हुई पूछताछ

    उन्होंने बताया कि वापस आए 60 लोगों में से करीब 20 से एजेंसी पहले ही पूछताछ कर चुकी है। वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी ने बताया कि हम यह पता लगाने के लिए उनके दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं कि क्या उन्होंने मध्य अमेरिका जाने के लिए असली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था अथा जाली दस्तावेजों का। हम उनके वित्तीय लेनदेन की भी जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने पूछताछ शुरू कर दी है लेकिन कोई भी तथ्य नहीं बता रहा है।

    यह भी पढ़ेंः चार दिन बाद 276 यात्रियों को लेकर फ्रांस से मुंबई पहुंचा विमान, मानव तस्करी के संदेह में रोकी गई थी फ्लाइट