Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat Bus Accident: डांग में दर्दनाक सड़क हादसा, 48 तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस खाई में गिरी, 5 की मौत

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Sun, 02 Feb 2025 10:44 AM (IST)

    Dang Bus Accident गुजरात के डांग में रविवार सुबह (2 फरवरी) 48 तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक प्राइवेट बस खाई में गिर गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौ ...और पढ़ें

    Hero Image
    Dang Bus Accident: डांग में एक प्राइवेट बस खाई में गिरी।(फोटो सोर्स: एएनआई)

    एएनआई, डांग। गुजरात के डांग में रविवार सुबह (2 फरवरी) एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक प्राइवेट बस खाई में गिर गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी लोग महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर से गुजरात के द्वारका जा रहे थे। अधिकारी ने बताया कि तीर्थयात्री मध्य प्रदेश के गुना, शिवपुरी और अशोक नगर जिलों से थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस ड्राइवर ने खोया नियंत्रण

    पुलिस अधीक्षक एसजी पाटिल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना सुबह करीब 4.15 बजे हुई जब सपूतारा हिल स्टेशन के पास बस के ड्राइवर ने पहियों पर नियंत्रण खो दिया। उन्होंने बताया कि 48 तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस क्रैश बैरियर को तोड़ते हुए लगभग 35 फीट गहरी खाई में गिर गई।

    सिविल अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज

    अधिकारी ने बताया कि पांच लोगों - दो महिलाएं और तीन पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को  अहवा के एक सिविल अस्पताल ले जाया गया। कुछ अन्य को मामूली चोटें आई हैं।

    यह भी पढ़ें: Gujarat: मां को पीटने वाले बेटे को छोड़ना होगा अपना आशियाना, घर से पांच किमी दूर रहने की शर्त पर मिली जमानत