Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat Update: बिपरजॉय तूफान के कारण 2500 से ज्यादा गांवों में ब्लैकआउट, बिजली के खंभे गिरने से छाया अंधेरा

    By Jagran NewsEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Fri, 16 Jun 2023 01:56 PM (IST)

    Gujarat Update बिपरजॉय तूफान के टकराने से कच्छ और सौराष्ट्र के कई गांवों में खंभे और पेड़ उखड़ कर गिर गए हैं। इसके कारण लगभग 2500 से अधिक गांवों में अंधेरा छा गया है। हालांकि पूर्वी गांवों में स्थिति सामान्य रही है।

    Hero Image
    बिपरजॉय तूफान के कारण कई गांवों में बत्ती गुल

    गुजरात, ऑनलाइन डेस्क। कच्छ के ग्रामीण इलाकों में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर शुरू होते ही बिजली काट दी गई। चक्रवात के असर से सौराष्ट्र-कच्छ के 179 गांवों में अंधेरा छा गया है और 2500 से ज्यादा बिजली के खंभे गिर गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिमी गांवों में तेज हवाएं शुरू होते ही बिजली काट दी गई, जिसके कारण ब्लैकआउट की स्थिति हो गई। इसके अलावा, पूर्वी गांवों में स्थिति सामान्य रही थी। गुरुवार को भुज में सौराष्ट्र-कच्छ में चक्रवात बिपरजॉय के टकराने से 2500 से ज्यादा बिजली के खंभे गिर गए, जिसके कारण 2500 से अधिक गांवों में अंधेरा छा गया था।

    एक हजार से अधिक फीडर खराब

    वेस्ट गुजरात पावर कंपनी की साप्ताहिक रिपोर्ट के मुताबिक, आज सुबह तक 1487 फीडरों में खराबी थी। इनमें सबसे ज्यादा जामनगर में 440, भुज में 218, जूनागढ़ में 138, पोरबंदर में 126 और अमरेली में 159 फीडरों में खराबी थी। वहीं, राजकोट गांव के 1, मोरबी में 1 और भुज तथा अंजार में 3 फीडर खराब हो गए थे।

    कई गांवों में बिजली गुल

    सौराष्ट्र-कच्छ के कुल 139 गांवों में बिजली कटी, सबसे ज्यादा 82 ग्रामीण जामनगर के, भुज के 40, पोरबंदर के 33 गांव शामिल थे। इसके अलावा, जामनगर के करीब 250 तोरण क्षतिग्रस्त हुए, जिसमें सबसे ज्यादा 889 जूनागढ़, 572 पोरबंदर, 409 अमरेली के ग्रामीण राजकोट में 194 तोरण ढहे।

    कई पेड़ और होर्डिंग्स उखड़े

    गुजरात के कई इलाकों में बिपरजॉय तूफान का खासा असर देखने को मिल रहा है। तेज हवाओं और बारिश की वजह से कई पेड़ और खंभे गिर गए हैं। कच्छ और सौराष्ट्र के तट बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। तेज हवा के चलते जखाऊ और मांडवी में कई पेड़, होर्डिंग्स और बिजली के खंभे उखड़ गए।