VIDEO: मंच पर भाषण देते-देते खुद को बेल्ट से मारने लगे AAP नेता गोपाल इटालिया, आखिर क्या है वजह
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता गोपाल इटालिया ने अमरेली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाटीदार समाज की एक बेटी को गिरफ्तारी का मुद्दा उठाया। उन्होंने क ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। गुजरात में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता गोपाल इटालिया ने एक सभा में स्वयं को बेल्ट से मारा। वह अमरेली में आयोजित एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान मंच पर ही अपना बेल्ट निकालकर स्वयं को मारने लगे।
आखिर क्या है मामला?
उन्होंने कहा कि अमरेली में पुलिस ने पाटीदार समाज की एक बेटी को गिरफ्तार किया। हिरासत में लेकर उसके पैरों में पट्टे से मारा। आए दिन बहन-बेटियों के साथ आपराधिक घटनाएं होती हैं।
भ्रष्ट अधिकारियों और पुलिस की सांठगांठ से कहीं पर भी उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। उनकी वेदना को महसूस करते हुए उन्होंने स्वयं को बेल्ट से मारकर पश्चाताप करने की बात कही।
ગુજરાતનો સૂતેલો આત્મા જાગવો જોઈએ.
— Gopal Italia (@Gopal_Italia) January 6, 2025
ગુજરાતમાં એક નિર્દોષ દીકરીનું સરઘસ કાઢવામાં આવ્યું અને પટ્ટાથી માર મારવામાં આવ્યો એ ઘટનામાં હું એસપીને મળ્યો પણ ન્યાય ન અપાવી શક્યો એ બદલ હું મને પોતાને સજા કરું છું.
આ સિવાય ભૂતકાળમાં અનેક ઘટનાઓ જેવી કે, લઠ્ઠાકાંડ, પેપરલીકકાંડ, મોરબીકાંડ,… pic.twitter.com/zM7qPUQZBz
युवती ने मुझे सारी बात बताई: गोपाल इटालिया
आप नेता ने कहा,"मेरे पास पूरी रिकॉर्डिंग है। युवती ने मुझे बताया कि भाजपा वाले कहते हैं कि आप पुलिस के विरुद्ध में कुछ भी कार्रवाई करने की मांग करेंगे, तो एक बार एसपी सस्पेंड हो जाएगा पर वह दोबारा नौकरी पर आएगा तो आपको मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। युवती को धमकाया जा रहा है।
इटालिया ने कहा,"जब तक युवती का भाई जिंदा है उसको कोई तकलीफ नहीं पड़ने देंगे। अब चाहे एसपी हो या मंत्री हम किसी से डरने वाले नहीं है। अपने एक बेटी को बेल्ट से पीटा है, अनेक घटनाओं में आप न्याय नहीं दिलाते हो और निर्दोषों पर जुल्म करते हो। हमने सरकार के पास न्याय की गुहार लगाई पर हमें न्याय नहीं मिला। हम लोगों को न्याय नहीं दिला सके इसलिए मैं आपसे माफी मांगता हूं।"

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।