अहमदाबाद एयरपोर्ट पर करोड़ों का सोना जब्त, छिपाने के लिए ऐसी जगह चुनी कि अधिकारी भी रह गए दंग
राजस्व खुफिया निदेशालय ने अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर करोड़ों रुपये का सोना जब्त किया है। इस सोने को एक एयर कंप्रेसर के पिस्टन में छिपा दिया गया था। टीम को सूचना मिली थी कि बैंकॉक से अहमदाबाद आने वाली फ्लाइट से एक व्यक्ति 3 किलो सोना लेकर जा रहा है। इसके बाद आरोपी को जांच के लिए रोक लिया गया। उससे सोना जब्त कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

जेएनएन, नई दिल्ली। गुजरात के सरदार वल्लभ भाई पटेल एयरपोर्ट पर करीब 3 किलो सोना जब्त किया गया है। इस सोने को फ्लाइट के जरिए बैंकॉक से अहमदाबाद लाया गया था। सोने की कीमत 2.35 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है।
एयर कंप्रेसर में छिपाया सोना
सोने की तस्करी के लिए जो तरीका इस्तेमाल किया गया था, उसे देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए। इस सोने को एक एयर कंप्रेसर के पिस्टन में छिपा दिया गया था। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मिली टिप के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
अहमदाबाद और सूरत में मिले कई मामले
उस कस्टम एक्ट 1962 के तहत केस दर्ज किया गया है। दरअसल अहमदाबाद और सूरत एयरपोर्ट से कई देशों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट उपलब्ध है। ऐसे में यहां बड़े स्तर पर तस्करी का प्रयास किया जाता है।
(फोटो: अदाणी डॉट कॉम)
कई बार इन दोनों एयरपोर्ट पर तस्करी के मामले सामने आए हैं। इन्हें रोकने के लिए ही यहां स्पेशल टीमों की तैनाती की गई है। डीआरआई ने बताया कि अहमदाबाद और सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 2024 में करीब 93 करोड़ सोना जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 66 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
कई राज्यों में होती है जब्ती
एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी करते हुए देश भर के एयरपोर्ट पर लोग पकड़े जाते हैं, लेकिन इनमें फिर भी कमी नहीं आ रही है। कुछ दिन पहले सऊदी अरब के जेद्दा से भारत आने वाली फ्लाइट से एक व्यक्ति सोना लेकर आ रहा था।
जांच के दौरान सुरक्षा अधिकारियों को उस पर शक हुआ। व्यक्ति के पास से 72 लाख रुपये का सोना बरामद हुआ था। यात्री ने इसे अपने प्राइवेट पार्ट में छिपा रखा था। वहीं एक अन्य मामले में चाय की फ्लास्क मशीन में छिपाकर 467 ग्राम सोना लाया जा रहा था, जिसे दिल्ली एयरपोर्ट पर जब्त कर लिया गया।
वित्त मंत्री ने की थी तारीफ
वहीं मुंबई हवाई अड्डे पर 1.48 करोड़ रुपये से अधिक का सोना जब्त करने का मामला सामने आने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी तारीफ की थी। मुंबई कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया था कि 18 और 19 दिसंबर को दो अलग-अलग मामलों में करीब 1.48 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया गया था।
इस सोने का वजन 2 किलोग्राम से अधिक था। एक आरोपी ने सोने को अपने शरीर में छिपा रखा था, वहीं दूसरा व्यक्ति एयरपोर्ट का कर्मचारी पाया गया। लेकिन कस्टम विभाग की सतर्कता से दोनों आरोपी पकड़े गए।
यह भी पढें: प्राइवेट पार्ट में सोना छिपाकर लाई महिला, जांच के बाद कस्टम विभाग ने निकाला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।