Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Road Accident: गुजरात के पंचमहल में जवानों को ले जा रही बस पलटी, 38 घायल

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Tue, 31 Oct 2023 06:32 AM (IST)

    गुजरात के पंचमहल जिले में एक बस पलटने से राज्य रिजर्व पुलिस (एसआरपी) के 38 कर्मी घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत स्थिर है। पुलिस ने सोमवार देर शाम यह जानकारी दी।

    Hero Image
    गुजरात के पंचमहल जिले में सड़क दुर्घटना में एसआरपी के 38 जवान घायल

    एएनआई, पंचमहल। Panchmahal Road Accident: गुजरात के पंचमहल जिले में एक सड़क दुर्घटना में राज्य रिजर्व पुलिस (एसआरपी) के 38 सैनिक घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार देर शाम को यह जानकारी दी।

    घायल सैनिकों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

    पुलिस अधिकारी एमएल गोहित ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि एसआरपी के जवानों को ले जा रही बस पलट गई, जिससे 38 सैनिक घायल हो गए। सभी को अस्पताल भेजा गया है। जवानों की हालत स्थिर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Gujarat News: राजकोट-मोरबी हाईवे पर टायर गोदाम में लगी भीषण आग, वीडियो वायरल

    ब्रेक फेल होने की वजह से पलटी बस

    अधिकारी ने आगे कहा कि यह घटना तब हुई, तब जवान फायरिंग अभ्यास पूरा करने के बाद लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि ब्रेक फेल होने के कारण बस पलट गई। मामले में अभी तक इतनी ही जानकारी मिल पाई है।

    यह भी पढ़ें: Bank Fraud Case: सूरत का कारोबारी 100 करोड़ का लोन लेकर अमेरिका भागा, ऐसे हुआ मामले का खुलासा