Road Accident: गुजरात के पंचमहल में जवानों को ले जा रही बस पलटी, 38 घायल
गुजरात के पंचमहल जिले में एक बस पलटने से राज्य रिजर्व पुलिस (एसआरपी) के 38 कर्मी घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत स्थिर है। पुलिस ने सोमवार देर शाम यह जानकारी दी।

एएनआई, पंचमहल। Panchmahal Road Accident: गुजरात के पंचमहल जिले में एक सड़क दुर्घटना में राज्य रिजर्व पुलिस (एसआरपी) के 38 सैनिक घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार देर शाम को यह जानकारी दी।
घायल सैनिकों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
पुलिस अधिकारी एमएल गोहित ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि एसआरपी के जवानों को ले जा रही बस पलट गई, जिससे 38 सैनिक घायल हो गए। सभी को अस्पताल भेजा गया है। जवानों की हालत स्थिर है।
#WATCH | Panchmahal, Gujarat: 38 personnel of the State Reserve Police (SRP) were injured when a bus carrying them overturned due to brake failure.
— ANI (@ANI) October 30, 2023
Police officer, ML Gohil said, "...The jawans were returning after completing their firing practice when the bus overturned due to… pic.twitter.com/7aCGWVJaun
यह भी पढ़ें: Gujarat News: राजकोट-मोरबी हाईवे पर टायर गोदाम में लगी भीषण आग, वीडियो वायरल
ब्रेक फेल होने की वजह से पलटी बस
अधिकारी ने आगे कहा कि यह घटना तब हुई, तब जवान फायरिंग अभ्यास पूरा करने के बाद लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि ब्रेक फेल होने के कारण बस पलट गई। मामले में अभी तक इतनी ही जानकारी मिल पाई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।