Vadodara Road Accident: वडोदरा में बस और ट्रेलर की जोरदार टक्कर, चार लोगों की मौत; 15 घायल
Vadodara Road Accident गुजरात (Gujarat) के वडोदरा में मंगलवार सुबह लग्जरी बस और ट्रेलर की बीच हुई जोरदार टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए हैं। हादसा शहर के कपूराई ब्रिज नेशनल हाईवे (Kapurai Bridge National Highway) पर हुआ।

वडोदरा, जागरण आनलाइन डेस्क। Vadodara Road Accident: वडोदरा में कपूराई ब्रिज नेशनल हाईवे (Kapurai Bridge National Highway) पर लग्जरी बस और ट्रेलर की बीच हुई जोरदार टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। ये हादसा मंगलवार सुबह का बताया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार ये बस राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwara) से मुंबई (Mumbai) जा रही थी। हादसे की सूचना मिलने के बाद ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) और दमकल वाहन मौके पर पहुंच चुके हैं, घायलों को इलाज के लिए एसएसजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ हादसा
घायलों में से कुछ की हालत काफी गंभीर बतायी गई है। मिली जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब लग्जरी बस हाईवे पर ट्रक को ओवरटेक कर आगे बढ़ने का प्रयास कर रही थी।
आटो और ट्रेलर की जोरदार टक्कर में दस लोगों की मौत
गौरतलब है कि बीते दो सप्ताह पहले भी वडोदरा के दरजीपुरा इलाके में आटो और ट्रेलर की जोरदार टक्कर में दस लोगों की मौत हो गई थी और चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे। दरअसल दोनों वाहन काफी तेज गति से आ रहे थे, दोनों के बीच टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ और आटो के परखच्चे उड़ गए।
आटो में 14 यात्री थे सवार
हादसा उस समय हुआ जब सूरत से अहमदाबाद की ओर जा रहे ट्रेलर के चालक ने कार चालक को बचाने के चक्कर में गाड़ी से उसका नियंत्रण खो गया और ट्रेलर ने दूसरी तरफ से आ रहे 14 यात्रियों से भरे आटो रिक्शा को टक्कर मार दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।