Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अहमदाबाद के चंदोला में 'मिनी बांग्लादेश' पर बुलडोजर एक्शन, मिट्टी में मिले 8500 घर; आज भी कार्रवाई जारी

    Updated: Wed, 21 May 2025 10:36 AM (IST)

    अहमदाबाद में प्रशासन का बुलडोजर चला है और चंदोला झील इलाके में कार्रवाई कर कच्चे-पक्के मकानों को ध्वस्त कर क्षेत्र से दबाव कम कराया गया है। प्रशासन ने 20 मई को कार्रवाई कर 8500 कच्चे और पक्के मकानों को ध्वस्त किया है। इस दौरान लगभग 3 हजार पुलिसकर्मी तैनात थे। 21 मई को भी कार्रवाई होगी। लोगों ने 3800 आवास इकाइयों के लिए फॉर्म भी लिए हैं।

    Hero Image
    अहमदाबाद के चंदोला झील में ध्वस्त किए गए कच्चे पक्के मकान (फोटो सोर्स- जेएनएन)

    जेएनएन, अहमदाबाद। अहमदाबाद के चंदोला झील इलाके में कुछ पक्के मकानों को आज 21 मई को ध्वस्त किया जाएगा। 20 मई को भी पूरे दिन ध्वस्तिकरण का कार्य किया गया था। कल सुबह 6.30 से लेकर शाम 5 बजे तक मशीनरी की मदद से कार्रवाई की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितने घरों को किया गया ध्वस्त?

    20 मई को 35 हिताची मशीनों और 15 जेसीबी मशीनों की मदद से चंदोला झील इलाके में लगभग 8 हजार 500 छोटे और बड़े मिट्टी और कंक्रीट के घरों को ध्वस्त किया गया। चंदोला झील के 2.5 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र से अधिकांश दबाव हटा दिया गया है।

    क्या हुआ पहले दिन?

    चंदोला झील विध्वंस चरण-2 के पहले दिन 8500 कच्ची सड़कें हटाई गईं। इस कार्रवाई के दौरान 50 जेसीबी और हिताची मशीनों का इस्तेमाल किया गया था। ध्वस्तिकरण की कार्रवाई के दौरान लगभग 3 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। इसके साथ ही, लोगों ने 3800 आवास इकाइयों के लिए फॉर्म भी लिए हैं।

    अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के हैं ज्यादातर मकान

    बता दें, 20 और 30 अप्रैल को ध्वस्तिकरण की कार्रवाई का पहला चरण चलाया गया था और इस दौरान लगभग 3 हजार अवैध मकानों को ध्वस्त किया गया था। बताया जा रहा है कि इनमें ज्यादातर मकान अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के थे।

    गुजरात पुलिस ने पिछले कुछ हफ्तों में हजारे अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है, जिनमें से बड़ी संख्या में अहमदाबाद में रह रहे बांग्लादेशी शामिल हैं।

    चंदोला लेक इलाके में चल रही इस कार्रवाई का मकसद अवैध कब्जों को हटाना और घुसपैठियों पर नकेल कसना है।

    Ahmedabad में फिर बुलडोजर कार्रवाई, 8 हजार से ज्यादा अवैध निर्माण होंगे ध्वस्त; 3000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात