Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ahmedabad में फिर बुलडोजर कार्रवाई, 8 हजार से ज्यादा अवैध निर्माण होंगे ध्वस्त; 3000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

    Updated: Tue, 20 May 2025 07:58 AM (IST)

    अहमदाबाद नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ दूसरे चरण का अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत शहर के चंदोला क्षेत्र में 2.5 लाख वर्ग मीटर भूमि से अवैध निर्माण हटाया जा रहा है। प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया है। इसके पहले भी अतिक्रमण हटाया गया था।

    Hero Image
    2.5 लाख वर्ग मीटर की भूमि से अतिक्रमण हटाया जाना है (फोटो: स्क्रीनग्रैब)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के अहमदाबाद शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का एक्शन जारी है। अहमदाबाद नगर निगम ने अवैध अधिक्रमण हटाने के लिए दूसरे चरण का अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत 2.5 लाख वर्ग मीटर की भूमि से अतिक्रमण हटाया जाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, चंदोला क्षेत्र में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का काम शुरू भी कर दिया है। मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। बता दें कि पहले चरण के अभियान में 1.5 लाख वर्ग मीटर की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया था।

    अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों का था अड्डा

    • शहर के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने बताया कि दो शिफ्ट में पुलिस के करीब 3000 कर्मियों और एसआरपी की 25 कंपनियों को तैनात किया गया है। अतिक्रमण हटाए जाने की प्रक्रिया अगले 3-4 दिनों तक चल सकती है।
    • प्रभावित क्षेत्रों में दो दिन से लाउडस्पीकर से घोषणा कर लोगों से घर खाली करने की अपील की गई थी। चंदोला क्षेत्र में बिना कानूनी दस्तावेज के काफी अवैध बांग्लादशी रहते थे। इसमें से अधिकतर को अब डिपोर्ट किया जा चुका है।
    • दावा था कि क्षेत्र के कुछ हिस्सों का इस्तेमाल अवैध गतिविधियां संचालित करने के लिए भी किया जा रहा था। 2010 से पहले क्षेत्र में रहने वाले लोगों को ईडब्ल्यूएस आवास के लिए वार्ड कार्यालय से फॉर्म लेने को कह दिया गया है। सुरक्षाबल इलाके में गश्त कर रहे हैं।

    अधिकारियों ने दी जानकारी

    अहमदाबाद के डीसीपी रवि मोहन सैनी ने कहा, 'ये पूरा तालाब का एरिया है। इसमें जो भी निर्माण किया गया है, वो अवैध है। इसलिए आज इसे हटाया जा रहा है। पहले चरण में हमने जब अतिक्रमण हटाया था, तब कई अवैध बांग्लादेशी प्रवासी पकड़े गए थे। उनके खिलाफ डिपोर्टेशन की कार्रवाई शुरू की गई थी।'

    वहीं अहमदाबाद के जॉइंट कमिश्नर (क्राइम) शरद सिंघल ने किया कि पहले फेज में 1.5 लाख वर्ग मीटर की जगह खाली करवाई गई थी। हमने बंदोबस्त किया था, जिससे लॉ एंड ऑर्डर न बिगड़े। फेज 2 आज से प्रारंभ हुआ है। आज भी पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद है। जनता भी हमें सहयोग दे रही है।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली के इस इलाके में गरजा बुलडोजर, झुके हुए मकानों को किया गया जमींदोज