Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: दिल्ली के इस इलाके में गरजा बुलडोजर, झुके हुए मकानों को किया गया जमींदोज

    By Ashish Gupta Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 18 May 2025 01:49 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के बिहारी कॉलोनी में एक झुके हुए चार मंजिला मकान को गिराने का काम शुरू हो गया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मकान को लोहे के खंभों और क्रेन से सहारा दिया गया। बारिश के कारण काम में बाधा आई लेकिन नगर निगम इसे जल्द ही पूरी तरह से गिरा देगा। इस घटना के कारण लेन नंबर 14 को बंद कर दिया गया है।

    Hero Image
    बिहारी कॉलोनी में झुके मकान को तोड़ने का काम शुरू। जागरण

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। बिहारी कॉलोनी में एक झुके हुए चार मंजिला मकान को गिराने का काम शनिवार को शुरू हुआ। गिराने से पहले मकान को कई लोहे के खंभों से सहारा दिया गया। ऊपरी मंजिलों को भी क्रेन से सहारा दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश ने काम में बाधा डाली

    इतनी मशक्कत के बाद चौथी मंजिल को गिरा दिया गया। बारिश ने काम में बाधा डाली। नगर निगम अधिकारियों की मानें तो इसे पूरी तरह गिराने में एक से दो दिन का समय लगेगा।

    बिहारी कॉलोनी की लेन नंबर-14 में स्थित यह मकान गुरुवार को पांच इंच आगे की ओर झुक गया। यह मकान आबिद अली नामक व्यक्ति का है।

    ग्राउंड फ्लोर की चार दुकानें किराए पर दी गई थीं। ऊपरी मंजिलों पर 14 सदस्यों वाले तीन परिवार किराए पर रह रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस और नगर निगम ने तुरंत इसे खाली करवाया। फिर इसे एक दर्जन से अधिक लोहे के खंभों से सहारा दिया गया।

    ऊपरी मंजिल को हाइड्रोलिक क्रेन से सहारा दिया गया, जिसके बाद निगम ने इसकी चौथी मंजिल को तोड़ने के लिए मजदूर भेजे। तोड़फोड़ के काम के चलते लेन नंबर-14 को बंद रखा गया है, क्योंकि ऊपर से मलबा गिर रहा है। क्रेन से सड़क भी बंद है।

    बिजली की लाइन शिफ्ट करेंगे

    जिस घर को तोड़ा जा रहा है, उसके कोने पर बिजली का खंभा है। कई घरों की बिजली की तारें उसी से होकर गुजर रही हैं। शनिवार दोपहर बीएसईएस की टीम मौके पर पहुंची। निरीक्षण के बाद पता चला कि लाइनों को शिफ्ट करना पड़ेगा, ताकि बाकी घरों की बिजली सप्लाई जारी रह सके।

    यह भी पढ़ें: Delhi Bus Service: दिल्ली के यात्रियों के लिए खुशखबरी, 44 रूटों पर उतरीं 400 छोटी बसें; सफर होगा बेहद आसान