Move to Jagran APP

गुजरात के कच्छ में RSS की बड़ी बैठक, मोहन भागवत ने संगठन के विस्तार पर स्वयंसेवकों का किया मार्गदर्शन

प्रमुख पंकज रावल ने कहा कि भागवत तीन दिवसीय बंद दरवाजे की बैठक में कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र के आरएसएस समन्वयकों को मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए अंजार की यात्रा पर हैं जो सोमवार को शाखाओं की स्थापना पर ध्यान देने के साथ संपन्न होगी।

By AgencyEdited By: Ashisha Singh RajputPublished: Sun, 25 Dec 2022 10:17 PM (IST)Updated: Sun, 25 Dec 2022 10:17 PM (IST)
संगठन ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक गांव में शाखा स्थापित करने का लक्ष्य रखा है।

भुज, पीटीआई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को गुजरात में संगठन के सौराष्ट्र क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लिया। यहां उन्होंने जमीनी स्तर पर संघ के आधार, उनके कार्यालय के विस्तार पर उन्हें मार्गदर्शन दिया। संगठन के पदाधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।

loksabha election banner

भागवत तीन दिवसीय अंजार की यात्रा

क्षेत्र के प्रत्येक गांव में, आरएसएस के सौराष्ट्र क्षेत्र प्रचार प्रमुख पंकज रावल ने कहा कि भागवत तीन दिवसीय बंद दरवाजे की बैठक में कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र के आरएसएस समन्वयकों को मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए अंजार की यात्रा पर हैं, जो सोमवार को शाखाओं की स्थापना पर ध्यान देने के साथ संपन्न होगी।

350 आरएसएस समन्वयक कार्यक्रम में ले रहे भाग

पंकज रावल ने कहा, 'कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र के प्रांत, जिला और मंडल-वस्ति स्तर से लगभग 350 आरएसएस समन्वयक कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। भागवतजी शनिवार को अंजार पहुंचे और बैठक सोमवार शाम को समाप्त होगी।' रावल ने आगे कहा कि आरएसएस प्रमुख के दौरे का उद्देश्य स्वयंसेवकों को जमीनी स्तर पर संगठन के आधार का विस्तार करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि यह बैठक बेहद खास है क्योंकि यह 2025 में अपनी स्थापना के 100 साल पूरे होने से पहले आरएसएस की विस्तार योजना का हिस्सा है।

संगठन का उद्देश्य

संगठन ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक गांव में शाखा स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। वहीं आरएसएस ने एक विज्ञप्ति में कहा, इसका उद्देश्य शहरों और कस्बों को भी कवर करना है। बता दें कि गुजरात के 18,000 गांवों में से 7,000 गांवों में प्रतिदिन आरएसएस की शाखाएं आयोजित की जाती हैं।

वहीं इस साल मार्च में ही, आरएसएस की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था, अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की तीन दिवसीय बैठक अहमदाबाद में भागवत और अन्य शीर्ष नेताओं की उपस्थिति में आयोजित की गई थी, जिसका उद्देश्य संगठन के आधार का विस्तार करना था।

यह भी पढ़ें- आपकी यात्रा की प्लानिंग में मदद करेगा 'डिसीजन ट्री', घंटों पहले घने कोहरे का देगा अलर्ट

यह भी पढ़ें- Fact Check Story : राहुल गांधी के सामने सुनिधि चौहान ने नहीं गाया अश्‍लील गाना, जानिए पूरा सच


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.