Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bharuch News: केमिकल कंपनी में लगी भीषण आग, दूर से दिख रहा धुएं का गुबार; दमकल की दर्जनों गाड़ियां मौजूद

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Fri, 04 Apr 2025 05:48 PM (IST)

    Fire Broke Out In Bharuch गुजरात के भरूच के आज (04 अप्रैल) अंकलेश्वर के जीआईडीसी में एक केमिकल कंपनी में आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन दल मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि आग की लपटें और धुएं का गुबार आसमान में आसमान को छूने लगा।

    Hero Image
    भरूच के अंकलेश्वर के जीआईडीसी में एक केमिकल कंपनी में आग लग गई।(फोटो सोर्स: आईएएनएस)

    आईएएनएस, भरूच। गुजरात के भरूच के नजदीक आज (04 अप्रैल) अंकलेश्वर के जीआईडीसी में एक केमिकल कंपनी में आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन दल मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि आग की लपटें और धुएं का गुबार आसमान में आसमान को छूने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल-हरियाणा बॉर्डर पर लगी थी आग

    हिमाचल और हरियाणा के बॉर्डर पर खोखरा पंचायत में एक कबाड़खाने में भीषण आग लग गई है। आग इतनी भयानक है कि धुआं पूरे आसमान में छा गया है। आग लगने के बाद कई सिलेंडर फटने की आवाज आई जिससे आसपास के हजारों लोग जमा हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के फायर विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं।

    यह भी पढ़ें: हरियाणा-हिमाचल बॉर्डर पर कबाड़खाने में लगी भीषण आग, दूर तक सुनाई दी सिलेंडर फटने की आवाज; आसमान में छाया धुआं