Bharuch News: केमिकल कंपनी में लगी भीषण आग, दूर से दिख रहा धुएं का गुबार; दमकल की दर्जनों गाड़ियां मौजूद
Fire Broke Out In Bharuch गुजरात के भरूच के आज (04 अप्रैल) अंकलेश्वर के जीआईडीसी में एक केमिकल कंपनी में आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन दल मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि आग की लपटें और धुएं का गुबार आसमान में आसमान को छूने लगा।

आईएएनएस, भरूच। गुजरात के भरूच के नजदीक आज (04 अप्रैल) अंकलेश्वर के जीआईडीसी में एक केमिकल कंपनी में आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन दल मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि आग की लपटें और धुएं का गुबार आसमान में आसमान को छूने लगा।
Bharuch, Gujarat: A fire broke out at a chemical company in GIDC, Ankleshwar, near Bharuch. Firefighting teams have reached the spot and efforts to control the blaze are underway pic.twitter.com/CWBTIc5d4c
— IANS (@ians_india) April 4, 2025
हिमाचल-हरियाणा बॉर्डर पर लगी थी आग
हिमाचल और हरियाणा के बॉर्डर पर खोखरा पंचायत में एक कबाड़खाने में भीषण आग लग गई है। आग इतनी भयानक है कि धुआं पूरे आसमान में छा गया है। आग लगने के बाद कई सिलेंडर फटने की आवाज आई जिससे आसपास के हजारों लोग जमा हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के फायर विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।