Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा-हिमाचल बॉर्डर पर लगी भीषण आग, 50 झुग्गियां जलकर राख; फटे कई सिलेंडर, दहशत में लोग

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 06:41 PM (IST)

    हिमाचल और हरियाणा के बॉर्डर पर खोखरा पंचायत में एक कबाड़खाने में भीषण आग लग गई है। आग इतनी भयानक है कि धुआं पूरे आसमान में छा गया है। आग लगने के बाद कई सिलेंडर फटने की आवाज आई जिससे आसपास के हजारों लोग जमा हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के फायर विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं।

    Hero Image
    हरियाणा-हिमाचल बॉर्डर पर लगी भीषण आग। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, सोलन। हरियाणा और हिमाचल की सीमा पर बालद नदी के किनारे खोखरा पंचायत में एक कबाड़खाने में भीषण आग लग गई है। आग बहुत ही बिकराल रूप धारण कर लिया है। आग का धुआं कुछ ही देर में पूरे आसमान में छा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में करीब 50 झुग्गियां जल कर राख हो गई हैं। हालांकि, किसी के जख्मी होने की कोई सूचना नहीं है। आग पर काबू पाने के लिए फायर टीम पूरी तरह से जुट गई है।

    आग बुझाने में जुटी फायर विभाग की टीम

    आग जलने के कुछ ही समय बाद काफी संख्या में सिलेंडर फटने की आवाज दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश से फायर विभाग की टीमें और हरियाणा के पिंजौर व आसपास से फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंच रही है। आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Himachal Crime: चंबा में पति की डंडे से पीट-पीटकर हत्या, मामूली सी बात को लेकर हुई थी कहासुनी