Aravalli News: चुनाव से पहले गुजरात पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक करोड़ की नकदी के साथ तीन गिरफ्तार
गुजरात के अरावली जिले के अंसोल चेक पोस्ट के पास शामलाजी पुलिस ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई की है। यहां आईटेन कार में एक करोड़ की नकदी के साथ ...और पढ़ें

जेएनएन, अहमदाबाद। गुजरात के अरावली जिले के अंसोल चेक पोस्ट के पास शामलाजी पुलिस ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई की है। यहां आईटेन कार में एक करोड़ की नकदी के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान कोई आपराधिक गतिविधि न हो इसके लिए पुलिस की ओर से सघन चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान शामलाजी पुलिस ने अनसोल चेकपोस्ट के पास राजस्थान से गुजरात आने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। पुलिस को चेकिंग के दौरान कार संदिग्ध लगी, जिसके बाद तलाशी ली गई।
कार के अंदर एक करोड़ रुपये की नकदी बरामद
पुलिस ने तलाशी के दौरान कार के अंदर एक करोड़ रुपये की नकदी बरामद की। पुलिस ने नकदी समेत 1.02 करोड़ जब्त कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने बिलुका घोड़ा, सलूंबर, राजस्थान निवासी पर्वत सिंह, शंभु सिंह और रतन सिंह को हिरासत में ले लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।