Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aravalli News: चुनाव से पहले गुजरात पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक करोड़ की नकदी के साथ तीन गिरफ्तार

    Updated: Sun, 24 Mar 2024 05:38 PM (IST)

    गुजरात के अरावली जिले के अंसोल चेक पोस्ट के पास शामलाजी पुलिस ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई की है। यहां आईटेन कार में एक करोड़ की नकदी के साथ ...और पढ़ें

    Hero Image
    कार के अंदर एक करोड़ रुपये की नकदी बरामद। (फोटो, गुजरात पुलिस)

    जेएनएन, अहमदाबाद। गुजरात के अरावली जिले के अंसोल चेक पोस्ट के पास शामलाजी पुलिस ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई की है। यहां आईटेन कार में एक करोड़ की नकदी के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान कोई आपराधिक गतिविधि न हो इसके लिए पुलिस की ओर से सघन चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान शामलाजी पुलिस ने अनसोल चेकपोस्ट के पास राजस्थान से गुजरात आने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। पुलिस को चेकिंग के दौरान कार संदिग्ध लगी, जिसके बाद तलाशी ली गई।

    कार के अंदर एक करोड़ रुपये की नकदी बरामद

    पुलिस ने तलाशी के दौरान कार के अंदर एक करोड़ रुपये की नकदी बरामद की। पुलिस ने नकदी समेत 1.02 करोड़ जब्त कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने बिलुका घोड़ा, सलूंबर, राजस्थान निवासी पर्वत सिंह, शंभु सिंह और रतन सिंह को हिरासत में ले लिया।

    ये भी पढ़ें: Gujarat: 'आम आदमी पार्टी से गठबंधन नहीं...', उपचुनाव को लेकर गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा बयान