Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat: 'आम आदमी पार्टी से गठबंधन नहीं...', उपचुनाव को लेकर गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा बयान

    Updated: Sat, 23 Mar 2024 07:44 PM (IST)

    Gujarat Assembly ByPoll गुजरात में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी INDI गठबंधन के तहत एक साथ चुनाव लड़ेंगी। दोनों पार्टियों के बीच राज्य में सीट शेयरिंग फॉ ...और पढ़ें

    Hero Image
    Gujarat: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने गुजरात में आप को दो सीटें दी हैं

    राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। गुजरात में लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ रही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पांच सीटों पर हो रहे उप चुनाव में अलग-अलग लड़ेगी। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने गुजरात में आप को दो संसदीय सीटें भरूच व भावनगर दी हैं, लेकिन सात मई को लोकसभा चुनाव के साथ गुजरात की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें वीजापुर, खंभात, माणावदर व पोरबंदर के कांग्रेस विधायक जबकि वडोदरा की वाघोडिया सीट से निर्दलीय उम्मीदवार ने इस्तीफा दे दिया था। सौराष्ट्र की विसावदर सीट से आप विधायक भूपत भायाणी के भी इस्तीफा देने के कारण सीट खाली हो गई थी।

    आप से नहीं होगा गठबंधन

    हालांकि, यह मामला हाई कोर्ट में लंबित होने के कारण इसका उपचुनाव घोषित नहीं किया गया। कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि उप चुनाव में आप से कोई गठबंधन नहीं होगा। पांचों सीटों पर कांग्रेस अपने प्रत्याशी खड़ा करेगी।

    ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे CM केजरीवाल, गिरफ्तारी और रिमांड को दी चुनौती; 24 मार्च को सुनवाई की मांग

    ये भी पढ़ें- जल्द खत्म नहीं होने वाली सीएम केजरीवाल की मुश्किलें, ED के बाद सीबीआई ले सकती है रिमांड पर