Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनंदीबेन का गुजरात विस चुनाव लडऩे से इन्कार

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Tue, 10 Oct 2017 11:48 AM (IST)

    आनंदीबेन के अनुसार, पार्टी और कार्यकर्ताओं ने उन्हें प्रेरणा और प्रोत्साहन दिया है। उन्होंने अपने पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार प्रकट किया है।

    आनंदीबेन का गुजरात विस चुनाव लडऩे से इन्कार

    अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने अपनी उम्र का हवाला देते हुए विधानसभा चुनाव लडऩे से इन्कार कर दिया है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को लिखे पत्र में आनंदीबेन ने महिला मोर्चा अध्यक्ष से लेकर मुख्यमंत्री तक का पद दिए जाने के लिए आभार व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी की सेवा करते रहने की इच्छा जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    पत्र में आनंदीबेन ने लिखा है कि मैं पिछले 31 साल से पार्टी में काम कर रही हूं। पार्टी ने मुझे महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर राज्यसभा सदस्य और इसके बाद चार बार विधायक बनने का मौका दिया। गुजरात में पहली महिला मुख्यमंत्री बनने का मौका दिया।

     

    आनंदीबेन के अनुसार, पार्टी और कार्यकर्ताओं ने उन्हें प्रेरणा और प्रोत्साहन दिया है। उन्होंने अपने पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार प्रकट किया है। उन्होंने लिखा है कि पार्टी में शामिल होने के बाद से ही उनको नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करने का प्रोत्साहन मिलता रहा है। मोदी के 2002 से 2014 तक शासन में उनके साथ काम कर बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला है। उन्होंने लिखा है कि आगामी चुनाव में मुझे जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी उसे मेहनत से निभाऊंगी। 

     

    यह भी पढ़ें:  2001 से पचा रहा हूं विष: मोदी