Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amit Shah Gujarat Visit: अमित शाह का गुजरात दौरा आज, गांधीनगर में विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

    Updated: Sun, 24 Dec 2023 06:30 AM (IST)

    Amit Shah Gujarat Visit केंद्रीय मंत्री अमित शाह कलोल में आयोजित विशाल एकता सम्मेलन में शामिल होंगे। जहां वह सरदार वल्लभभाई पटेल की 15 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। जिसके बाद शाम करीब 5 बजे गांधीनगर में मप्र खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। अंत में अमित शाह शाम 7 बजे अहमदाबाद के नवरंगपुरा में गुजरात साहित्य महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।

    Hero Image
    अमित शाह का गुजरात दौरा आज (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री और गांधीनगर लोकसभा सीट से निर्वाचित सांसद अमित शाह रविवार 24 दिसंबर को गुजरात आ रहे हैं। अपने दौरे के दौरान अमित शाह विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

    ​​अमित शाह 24 दिसंबर की सुबह अहमदाबाद के जीएमडीसी ग्राउंड में स्वनिधि योजना के लाभार्थियों और उनके परिवारों से बातचीत करेंगे। जिसके बाद दोपहर करीब 2.30 बजे गांधीनगर जिले के कलोल स्थित पानसर झील का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकता सम्मेलन में शामिल होंगे

    वहीं दोपहर साढ़े तीन बजे अमित शाह कलोल में आयोजित विशाल एकता सम्मेलन में शामिल होंगे। जहां वह सरदार वल्लभभाई पटेल की 15 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। जिसके बाद शाम करीब 5 बजे गांधीनगर में मप्र खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। अंत में अमित शाह शाम 7 बजे अहमदाबाद के नवरंगपुरा में गुजरात साहित्य महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।

    यह भी पढ़ेंः अमेरिका ने हिंदू मंदिर की दीवारों पर लिखे गए भारत विरोधी नारे की निंदा की, जयशंकर बोले- अलगाववादी ताकतों को न मिलें जगह