Gujarat Car Accident: जगुआर कार कंपनी ने दुर्घटना पर भेजी रिपोर्ट, ड्राइवर की ड्राइविंग पर उठाए गए सवाल
जगुआर कार कंपनी ने हादसे को लेकर यूके से भेजी गई अपनी रिपोर्ट में बताया है कि हादसे के वक्त कार 137 किमी प्रति घंटे की गति से दौड़ रही थी 108 की गति पर कार लॉक हो गई थी। कार का ब्रेक फेल नहीं हुआ चालक का पैर ब्रेक पर था ही नहीं। कार कंपनी ने उसकी हैडलाइट की विजिबिलिटी 245 मीटर बताई है।

अहमदाबाद, जेएनएन। हाइवे पर तेज रफ्तार कार से रौंदकर 10 लोगों की जान लेने वाले अहमदाबाद के तथ्य पटेल की जगुआर कार की कंपनी ने दुर्घटना को लेकर यूके से रिपोर्ट भेजी है, जिसमें उसकी ड्राइविंग पर कई सवाल उठाए हैं।
हादसे के वक्त कार 137 किमी प्रति घंटे की गति से दौड रही थी, चालक का पैर ब्रेक पर नहीं था। बीते सप्ताह मध्य रात्रि हुए हादसे की जांच राज्य सरकार फास्ट ट्रेक कोर्ट को सौंपने का निर्णय किया है, आरोपी तथ्य पटेल व उसके पिता साबरमती जेल में न्यायिक हिरासत में हैं जबकि तथ्य के साथ कार में सवार लडके व लडकियां सरकारी गवाह बनने को तैयार हो गये हैं।
कार का ब्रेक फेल नहीं हुआ: जगुआर कंपनी
इसी बीच जगुआर कार कंपनी ने हादसे को लेकर यूके से भेजी गई अपनी रिपोर्ट में बताया है कि हादसे के वक्त कार 137 किमी प्रति घंटे की गति से दौड़ रही थी, 108 की गति पर कार लॉक हो गई थी। कार का ब्रेक फेल नहीं हुआ, चालक का पैर ब्रेक पर था ही नहीं। कार कंपनी ने उसकी हैडलाइट की विजिबिलिटी 245 मीटर बताई है।
राज्य परिवहन विभाग ने हादसे के वीडियो की जांच फोंरेसिक लैब में कराने के बाद बताया कि तथ्य पटेल अपने दोस्तों के साथ कार में मस्ती के मूड में थे। कार की लाइट व ब्रेक सही थे, चालक की गफलत के कारण यह दुर्घटना हुई।
कानून का डर जरुरी : न्यायालय
उच्च न्यायालय ने सडक हादसे के मामले में सुनवाई के दौरान एक सख्त टिप्पणी करते हुए कहा है कि युवा सड़क पर स्टंट कर रहे हैं, राज्य सरकार क्या कर रही है। अगर समाज में कानून का डर नहीं होगा तो ऐसे हादसे होते रहेंगे। कानून का सख्ती से पालन कराएं ताकि युवाओं को इसका अहसास हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।