पंचमहल की दुखद घटना: घोघंबा के गजपुरा में 4 बच्चे झील में डूबे, मृतकों में दो मासूम एक ही परिवार के
Gujarat News गुजरात के पंचमहल जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यह खबर है राज्य के गजापुरा गांव की। इस गांव में तब मातम पसर गया जब चार बच्चों की ...और पढ़ें

अहमदाबाद, जागरण डेस्क। गुजरात के पंचमहल जिले के गजापुरा में एक झील में नहाते वक्त 4 बच्चे डूब गए हैं। चार बच्चों की मौत से उनके परिवार समेत पूरे गांव में मातम छा गया है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और तैराक मौके पर पहुंचे। विधायक फतेसिंह चौहान भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक गांव के कुछ बच्चे तालाब में नहाने गये थे। जिस दौरान चार बच्चे डूबने लगे। बच्चों को डूबता देख साथ आये अन्य बच्चों ने ग्रामीणों को बताया कि बच्चे डूब गये हैं। ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। अब पता चला है कि मृतक बच्चों की उम्र 10 से 12 साल है। चारों बच्चों के शव स्थानीय तैराकों ने बरामद कर लिये हैं।
इस हादसे में जान गंवाने वाले में से संजय वीराभाई बारिया, राजू रमेशभाई बारिया (उम्र 11 वर्ष), परसोत्तम राजूभाई बारिया और अंकित अरविंदभाई बारिया (उम्र 11 वर्ष) शामिल हैं। जिसमें से एक परिवार के 10 वर्षीय संजय वीराभाई बारिया और 9 वर्षीय परसोत्तम राजूभाई बारिया इकलौते बच्चे थे।
बच्चों के शव देखकर परिवार में छाया मातम
घर के पास बच्चों के शव देखकर परिवार में मातम छा गया। परिजनों की चीख-पुकार से पूरा गांव गमगीन हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर विधायक फतेसिंह चौहान भी पहुंचे और मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।