Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचमहल की दुखद घटना: घोघंबा के गजपुरा में 4 बच्चे झील में डूबे, मृतकों में दो मासूम एक ही परिवार के

    By Jagran NewsEdited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 26 Sep 2023 12:27 PM (IST)

    Gujarat News गुजरात के पंचमहल जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यह खबर है राज्य के गजापुरा गांव की। इस गांव में तब मातम पसर गया जब चार बच्चों की ...और पढ़ें

    Hero Image
    गुजरात के पंचमहल जिले के गजापुरा गांव में हुआ दुखद हादसा (फोटो- गुजराती जागरण)

    अहमदाबाद, जागरण डेस्क। गुजरात के पंचमहल जिले के गजापुरा में एक झील में नहाते वक्त 4 बच्चे डूब गए हैं। चार बच्चों की मौत से उनके परिवार समेत पूरे गांव में मातम छा गया है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और तैराक मौके पर पहुंचे। विधायक फतेसिंह चौहान भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक गांव के कुछ बच्चे तालाब में नहाने गये थे। जिस दौरान चार बच्चे डूबने लगे। बच्चों को डूबता देख साथ आये अन्य बच्चों ने ग्रामीणों को बताया कि बच्चे डूब गये हैं। ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। अब पता चला है कि मृतक बच्चों की उम्र 10 से 12 साल है। चारों बच्चों के शव स्थानीय तैराकों ने बरामद कर लिये हैं।

    इस हादसे में जान गंवाने वाले में से संजय वीराभाई बारिया, राजू रमेशभाई बारिया (उम्र 11 वर्ष), परसोत्तम राजूभाई बारिया और अंकित अरविंदभाई बारिया (उम्र 11 वर्ष) शामिल हैं। जिसमें से एक परिवार के 10 वर्षीय संजय वीराभाई बारिया और 9 वर्षीय परसोत्तम राजूभाई बारिया इकलौते बच्चे थे।

    बच्चों के शव देखकर परिवार में छाया मातम 

    घर के पास बच्चों के शव देखकर परिवार में मातम छा गया। परिजनों की चीख-पुकार से पूरा गांव गमगीन हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर विधायक फतेसिंह चौहान भी पहुंचे और मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी।

    यह भी पढ़ें- PM Modi Ahmedabad Visit: आज गुजरात दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

    यह भी पढ़ें- दुष्कर्म और उत्पीड़न के मामलों पर घिरी गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, Gujarat HC ने लिया स्वत: संज्ञान