संन्यास से वापसी कर रहे Sunil Chhetri पर होंगी नजरें, आज मालदीव से भिड़ेगी भारतीय फुटबॉल टीम
भारतीय फुटबॉल टीम और मालदीव के बीच बुधवार को जब अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच खेला जाएगा तो सभी की निगाहें संन्यास से वापसी करने वाले स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री पर टिकी रहेंगी। भारत के लिए यह मैच एक सप्ताह से भी कम समय में इसी स्थान पर बांग्लादेश के विरुद्ध होने वाले एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर मैच के लिए ड्रेस रिहर्सल के रूप में काम करेगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और मालदीव के बीच बुधवार को जब अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच खेला जाएगा तो सभी की निगाहें संन्यास से वापसी करने वाले स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री पर टिकी रहेंगी। भारत के लिए यह मैच एक सप्ताह से भी कम समय में इसी स्थान पर बांग्लादेश के विरुद्ध होने वाले एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर मैच के लिए ड्रेस रिहर्सल के रूप में काम करेगा।
संन्यास से वापसी करने की घोषणा की थी
भारत एशिया कप क्वालीफायर में अपना पहला मैच 25 मार्च को बांग्लादेश के विरुद्ध खेलेगा और 40 वर्षीय छेत्री ने इस प्रतियोगिता में भारत को सफलता दिलाने के लिए ही इस महीने के शुरू में संन्यास से वापसी करने की घोषणा की थी। भारतीय टीम के लिए यह अभ्यास मैच ऐतिहासिक भी है क्योंकि वह पहली बार फुटबॉल के दीवाने इस पहाड़ी शहर में मैच खेलेगी।
📍 Thiruvananthapuram, Kerala
It’s been almost a decade since @chetrisunil11 & @jejefanai put on this masterclass against Maldives in the 2015 SAFF Championship semi-final ⚡️
🇮🇳🆚🇲🇻
🗓️ Friendly on March 19 at 19:00 in Shillong 📍
📺 @JioHotstar & @StarSportsIndia 3
— Indian Football Team (@IndianFootball) March 18, 2025
मालदीव को किसी भी तरह से कम करके नहीं आंकना होगा
अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में वापसी की घोषणा के बाद यह भारत के सर्वकालिक शीर्ष स्कोरर छेत्री का भी पहला मैच होगा। भारत इस मैच में बड़ी जीत हासिल करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगा लेकिन उसे मालदीव को किसी भी तरह से कम करके नहीं आंकना होगा। भारतीय टीम को इस मैच से बांग्लादेश के विरुद्ध होने वाले मैच से पहले यह पता करने का मौका मिलेगा कि उसे किन क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें: 8 महीने में ही Sunil Chhetri ने रिटायरमेंट लिया वापस, मार्च में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे मुकाबला
मैंने पिछले साल शिलांग में डूरंड कप देखा था
भारत के मुख्य कोच मानोलो मार्केज ने मैच की पूर्व संध्या में कहा, यह पहला अवसर है जबकि हम यहां खेल रहे हैं, लेकिन मैंने यहां के कई कोचों और खिलाड़ियों के साथ काम किया है। मुझे पता था कि यह बहुत अच्छी जगह है। मुझे याद है जब मैंने पिछले साल शिलांग में डूरंड कप देखा था, तो मैंने कहा था, वाह, मैदान, भीड़, माहौल, सब कुछ अच्छा है। मैं मजाक नहीं कर रहा हूं, मैंने कहा था कि यह बहुत अच्छा होगा अगर एक दिन राष्ट्रीय टीम यहां खेल सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।