Champions League: मैड्रिड डर्बी में रीयल ने एटलेटिको को किया 'शूटआउट', एस्टन विला, आर्सेनल और डॉर्टमंड भी आगे बढ़े
रीयल मैड्रिड ने एटलेटिको को पेनल्टी शूटआउट में मात देकर चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इसी के साथ रीयल मैड्रिड ने चैंपियंस लीग के अपने खिताब के बचाव की उम्मीद जीवित रखी। मैच तो एटलेटिको ने 1-0 से जीता लेकिन पिछले लेग में रीयल मैड्रिड ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। इस कारण दोनों टीमों के गोल 2-2 से बराबर हुए और शूटआउट से नतीजा निकला।

एपी, मैड्रिड। चैंपियंस लीग में बुधवार रात 'मैड्रिड डर्बी' में रीयल मैड्रिड ने एटलेटिको मैड्रिड को नाटकीय पेनाल्टी शूटआउट में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाते हुए खिताब बचाने की अपनी आशाओं को जीवित रखा।
चैंपियंस लीग में रीयल को कभी न हराने वाली एटलेटिको ने मैच की शुरुआत शानदार की और 27वें सेकेंड में ही कोनोर गालाघेर ने गोल दागा और मेट्रोपिलाटानो में मौजूद एटलेटिको के समर्थकों को यह लगने लगा था कि चैंपियंस लीग में जो अब तक नहीं हुआ, आज उनकी टीम वो कर दिखाएगी। दूसरे हाफ में रीयल के लिए विनिसियस जूनियर ने पेनाल्टी गंवाई।
रीयल को पुरानी जीत का मिला फायदा
निर्धारित 90 मिनट में एटलेटिको ने यह बढ़त बरकरार रखी। यह मैच एटलेटिको ने 1-0 से जीता, लेकिन पहला लेग रीयल ने 2-1 से जीता था और दोनों टीमों के बीच गोल का कुल अंतर 2-2 हो गया था और इसके बाद निर्णय पेनाल्टी शूटआउट से किया गया।
रीयल के लिए काइलियन एमबापे पहली शॉट लेने आए और उन्होंने कोई गलती नहीं की। इसके बाद सोर्लोथ ने गोल कर एटलेटिको को मुकाबले में बनाए रखा। रीयल को बेलंघम ने बढ़त दिलाई, लेकिन जूलियन अल्वारेज दूसरा शॉट लेते फिसल गए और वीडियो रिव्यू में दो बार गेंद टच करने पर उनका प्रयास अयोग्य करार दिया गया।
यह भी पढ़ें: Kylian Mbappe ने रियल मैड्रिड के लिए पहला गोल दागकर इंटरनेट पर मचाई धूम, रियल बेटिस को मिली हार
ऐसे क्वार्टर फाइनल में पक्की हुई जगह
फेडेरिको वेलवेर्डे ने रीयल के लिए तीसरा गोल किया तो एटलेटिको के लिए एंजेल कोरिया ने गोल कर मैच को जीवंत बनाए रखा। इसके बाद एटलेटिको के लिए मार्को लोरेते और लुकास वाजक्वेज के चूकने के बाद रीयल के डिफेंडर एंटोनियो रुडिगर ने निर्णायक गोल दागते हुए टीम को अंतिम आठ में पहुंचा दिया। इससे पहले, रीयल मैड्रिड ने चैंपियंस लीग में 2016 के फाइनल में एटलेटिको को पेनाल्टी शूटआउट में हराया था।
आर्सेनल से भिड़ेगा रीयल
रीयल मैड्रिड का सामना अब इंग्लिश क्लब आर्सेनल से होगा। आर्सेनल ने लंदन में खेले गए मुकाबले में रूस के पीएसवी एंडहोवेन से 2-2 से ड्रॉ खेला, लेकिन कुल 9-3 के अंतर से क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। आर्सेनल ने पहला लेग का मुकाबला 7-1 से जीता था।
इसके साथ ही इंग्लैंड के एस्टन विला ने भी चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। विला ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे बेल्जियम के क्लब ब्रूगे को 3-0 से हराया। ब्रूगे के डिफेंडर काइरियानी साबे को मार्कस रैशफोर्ड को गिराने के लिए रेड कार्ड दिखाया गया।
रैशफोर्ड उस समय स्पष्ट रूप से गोल करने की स्थिति में थे। विला ने पहले लेग में 3-1 से जीत दर्ज की थी और कुल 6-1 के अंतर से मुकाबला जीता। लिवरपूल की पीएसजी से हार के बाद अब इंग्लैंड के दो क्लब अंतिम आठ में पहुंच चुके हैं। एक अन्य मुकाबले में जर्मन क्लब बारूसिया डोर्टमंड ने फ्रांस के क्लब लिले को 2-1 से हराया और कुल 3-2 के अंतर से अंतिम आठ में जगह बनाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।