Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    League Cup final: न्यूकैसल ने 70 साल बाद जीती घरेलू ट्रॉफी, फाइनल में लिवरपूल को 2-1 से रौंदा

    Updated: Mon, 17 Mar 2025 09:02 AM (IST)

    न्यूकैसल ने 1955 में पहली बार घरेलू ट्रॉफी जीती थी। यह दूसरी बार है जब क्लब ने घरेलू ट्रॉफी जीती है। अपनी टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद न्यूकैसल यूनाइटेड के कप्तान ब्रूनो गुइमारेस ने इसे अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन कहा और जीत को अपने फैंस को समर्पित किया। न्यूकैसल ने फाइनल में लिवरपूल को 2-1 से मात दी।

    Hero Image
    League Cup final में न्यूकैसल ने लिवरपूल को हराया। फोटो- रायटर

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूकैसल यूनाइटेड ने 70 सालों से घरेलू ट्रॉफी जीत के सूखे को समाप्त करते हुए पहली बार काराबाओ कप जीत लिया है। फाइनल मैच में लिवरपूल को 2-1 से हराकर लीग कप जीत लिया। रविवार को वेम्बली स्टेडियम में न्यूकैसल यूनाइटेड के लिए डैन बर्न और अलेक्जेंडर इसाक ने गोल दागे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच के आगाज होने पर डैन बर्न ने 45वें मिनट में गोल कर न्यूकैसल को बढ़त दिलाई, जब डिफेंडर ने कॉर्नर से हेडर से जोरदार शॉट लगाया। इस गोल से न्यूकैसल के फैंस को जश्न मनाने का मौका मिला। 7 मिनट के ब्रेक के बात न्यूकैसल यूनाइटेड ने मैच पर पूरा नियंत्रण कर लिया, जब स्वीडिश फॉरवर्ड इसाक ने लिवरपूल के गोलकीपर काओइमहिन केलेहर को छकाते हुए शॉट मारा।

    फेडेरिको ने लिवरपूल के लिए दागा गोल

    दो शुरुआती गोल होने के बाद लिवरपूल पर दबाव था। आखिरकार लिवरपूल ने जवाब दिया, जब फेडेरिको चिएसा ने अतिरिक्त समय में गोल दागा और स्कोर को 2-1 कर दिया। हालांकि, तक बहुत देर हो चुकी थी और न्यूकैसल ने मैच में बाजी मार ली थी। इस जीत के साथ ही न्यूकैसल ने इतिहास रच दिया। टीम ने 70 साल से घरेलू ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया।

    1955 के बाद न्यूकैसल ने जीती ट्रॉफी

    न्यूकैसल ने 1955 में पहली बार घरेलू ट्रॉफी जीती थी। यह दूसरी बार है जब क्लब ने घरेलू ट्रॉफी जीती है। अपनी टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद, न्यूकैसल यूनाइटेड के कप्तान ब्रूनो गुइमारेस ने इसे अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन कहा और जीत को अपने फैंस को समर्पित किया।

    फैंस को जीत समर्पित

    ब्राजील के मिडफील्डर गुइमारेस ने कहा, यह सब इन प्रशंसकों के लिए है। वे हर चीज के हकदार हैं। जब मैं पहली बार यहां आया था तो मैंने कहा था कि मैं अपना नाम इतिहास में दर्ज कराना चाहता हूं।

    यह भी पढे़ं- Champions League: मैड्रिड डर्बी में रीयल ने एटलेटिको को किया 'शूटआउट', एस्टन विला, आर्सेनल और डॉर्टमंड भी आगे बढ़े

    यह भी पढे़ं- 8 महीने में ही Sunil Chhetri ने रिटायरमेंट लिया वापस, मार्च में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे मुकाबला