Serie A: मैकटोमिने-लुकाकू के गोल से नेपोली तीन साल में दूसरी बार बना चैंपियन, एकतरफा मैच में कैग्लियारी को रौंदा
नेपोली ने इटली की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग सीरी ए में कैग्लियारी को 2-0 से रौंदकर तीन साल में अपना दूसरा खिताब जीता। वैसे नेपोली ने चौथी बार सीरी ए का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले 1987 1990 और 2023 में उसने खिताब जीता था। नेपोली ने इंटर मिलान को केवल एक अंक से पीछे छोड़ते हुए खिताब पर कब्जा किया।
एपी, रोम। स्कॉट मैकटोमिने और रोमेलु लुकाकू के गोल की बदौलत नेपोली ने इटली की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग सीरी ए में कैग्लियारी पर 2-0 की जीत के साथ तीन साल में अपना दूसरा खिताब हासिल किया।
नेपोली के कोच एंटोनियो कोंटे इसके साथ ही तीन अलग-अलग टीमों के साथ सीरी ए चैंपियनशिप जीतने वाले पहले कोच बन गए। मैकटोमिने ने मध्यांतर से पहले 42वें मिनट में एक्रोबैटिक बाइसिकल किक से गोल किया, जबकि लुकाकू ने 51 मिनट में गोल करके टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।
यह भी पढ़ें: यमाल के कमाल से बार्सिलोना ने जीता 28वां ला लीगा खिताब, एस्पेनयोल को 2-0 से हराकर ट्रॉफी नाम की
CAMPEONES 🏆💙 pic.twitter.com/UpRsnO0UiL
— Oficial SSC Napoli (@sscnapoliES) May 23, 2025
इंटर मिलान को पछाड़ा
नेपोली ने एक अंक के अंतर से इंटर मिलान को पछाड़कर यह खिताब जीता। नेपोली के 38 मैचों में 24 जीत से 82 अंक है, जबकि मिलान के नाम इतने ही मैच और जीत से 81 अंक है।
मिलान ने कोमो को 2-0 से हराया, लेकिन यह टीम को खिताब दिलाने के लिए काफी नहीं था। नेपोली के कप्तान जियोवानी डि लोरेंजो ने इस खिताब का श्रेय कोच कोंटे को देते हुए कहा कि इसमें सभी ने योगदान दिया लेकिन सबसे अधिक योगदान कोच का था।
नेपोली का चौथा खिताब
कोंटे के कोच रहते युवेंटस और इंटर मिलान ने सीरी ए खिताब जीते हैं जबकि उनकी देखरेख में चेल्सी प्रीमियर लीग चैंपियन बना है। कोंटे ने इस सभी खिताबों की तुलना में नेपोली के चैंपियन बनने को सबसे अप्रत्याशित करार दिया।
नेपोल का यह चौथा सीरी ए खिताब है। दिग्गज डिएगो माराडोना ने 1987 और 1990 में नेपोली को उसके शुरुआती दो खिताब दिलाए थे। विक्टर ओसिमेन और ख्विचा क्वारात्सखेलिया की मौजूदगी वाली 2023 की टीम ने पांच राउंड शेष रहते ही खिताब जीत लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।