Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एस्टन विला और चेल्सी की जीत से चैंपियंस लीग की उम्मीदें मजबूत

    By Agency Edited By: Umesh Kumar
    Updated: Sat, 17 May 2025 07:01 PM (IST)

    जीत के बाद चेल्सी 66 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है जबकि विला गोल अंतर के आधार पर पांचवें स्थान पर है। प्रीमियर लीग के विजेता लिवरपूल के बाद चैंपियंस लीग के चार स्थानों के लिए अन्य टीमों के पास दो-दो मैच बाकी हैं। आर्सेनल के 68 अंक न्यूकैसल के 66 मैनचेस्टर सिटी के 65 और नॉटिंघम फारेस्ट के 62 अंक हैं।

    Hero Image
    एस्टन विला और चेल्सी जीते अपने-अपने घरेलू मैच। फोटो- PTI

    बर्मिंघम, एपी। एस्टन विला और चेल्सी ने अपने-अपने घरेलू मैचों में जीत हासिल कर प्रीमियर लीग में शीर्ष पांच में स्थान पाने की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। एजरी कोंसा और बौबाकर कामारा के गोलों की मदद से विला ने कमजोर टोटेनहम हाटस्पर को 2-0 से हराया, जबकि चेल्सी ने मैनचेस्टर युनाइटेड को 1-0 से मात दी। चेल्सी के लिए मार्क कुकुरेला का दूसरा हाफ में किया गया गोल निर्णायक साबित हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस जीत के बाद चेल्सी 66 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है, जबकि विला गोल अंतर के आधार पर पांचवें स्थान पर है। प्रीमियर लीग के विजेता लिवरपूल के बाद चैंपियंस लीग के चार स्थानों के लिए अन्य टीमों के पास दो-दो मैच बाकी हैं। आर्सेनल के 68 अंक, न्यूकैसल के 66, मैनचेस्टर सिटी के 65 और नॉटिंघम फारेस्ट के 62 अंक हैं।

    मैकगिन ने दागा गोल

    विला पार्क में विला ने खेल में बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन पहले गोल का इंतजार 59वें मिनट तक करना पड़ा। ओली वॉटकिंस ने जान मैकगिन के कोने को गोल के पार भेजा, जहां एजरी कोंसा ने बिना मार्क किए गोल किया। बौबाकर कामारा ने पेनल्टी क्षेत्र के किनारे से एक कम ऊंचाई वाली ड्राइव के साथ बढ़त को दोगुना किया।

    चैंपियंस लीग खेलना चाहते हैं

    कामारा ने कहा कि हमें पता था कि जीत जरूरी थी। हम चैंपियंस लीग फुटबॉल खेलना चाहते हैं। विला का अगला मैच 25 मई को मैन युनाइटेड के खिलाफ होगा। स्टैमफोर्ड ब्रिज में खेले गए मुकाबले में चेल्सी ने पहले हाफ में सुस्त प्रदर्शन के बाद 71वें मिनट में कुकुरेला के हेडर से वापसी की। दोनों मैचों को यूरोपा लीग फाइनल की तैयारी के लिए 48 घंटे पहले आयोजित किया गया था।