मेसी नहीं कर पाए गोल, इंटर मियामी की हार; 10 नंबर की जर्सी में दिखेंगे यमाल
सिनसिनाटी के गेरार्डो वालेंजुएला ने पहले हाफ में एक गोल किया। वहीं इवांडर ने दूसरे हाफ में दूसरा गोल कर टीम की बढ़त दोगुनी कर दी। इवांडर का यह सत्र का 14वां और एमएलएस में 50वां गोल है। इवांडर ने इसके बाद रिबाउंड पर अपना दूसरा और टीम के लिए तीसरा गोल दाग टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

सिनसिनाटी, एपी। इंटर मियामी के लियोन मेसी का लगातार पांच मैचों में एक से अधिक गोल का सिलसिला बुधवार रात उस समय थम गया। जब उनकी टीम को सिनसिनाटी के विरुद्ध 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मेसी एक भी गोल नहीं कर सके। इस हार के साथ इंटर मियामी का भी लगातार पांच मैचों का जीत का सिलसिला टूट गया।
सिनसिनाटी के गेरार्डो वालेंजुएला ने पहले हाफ में एक गोल किया। वहीं इवांडर ने दूसरे हाफ में दूसरा गोल कर टीम की बढ़त दोगुनी कर दी। इवांडर का यह सत्र का 14वां और एमएलएस में 50वां गोल है। इवांडर ने इसके बाद रिबाउंड पर अपना दूसरा और टीम के लिए तीसरा गोल दाग टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।
केविन डेंकी के बिना खेली टीम
मैच में मेसी का पहला शाट पहले हाफ के स्टापेज टाइम के आखिरी मिनट में आया, हालांकि इसे सिनसिनाटी के गोलकीपर रोमन सेलेंटानो ने आराम से रोक लिया। मैच में सिनसिनाटी दूसरे सबसे ज्यादा गोल करने वाले केविन डेंकी के बिना खेली।
वह पैर की चोट के कारण टीम से बाहर हैं। सिनसिनाटी ने शनिवार को कोलंबस के विरुद्ध भी दो गोल की बढ़त बनाई थी, लेकिन इसके बावजूद उसे 4-2 से हार मिली थी। इधर फिलाडेल्फिया ने भी बुधवार रात सीएफ मांट्रियल क्लब को 2-1 से हराया। सिनसिनाटी टीम शनिवार रात रियल साल्ट लेक और इंटर मियामी का न्यूयार्क रेड बुल्स से भिड़ेगी।
अगले सत्र में 10 नंबर की जर्सी में दिखेंगे यमाल
बार्सिलोना के युवा सितारे लामिने यमाल अगले सत्र से 10 नंबर की जर्सी में दिखेंगे। ये जर्सी कभी डिएगो माराडोना, रोनाल्डिन्हो और लियोन मेसी जैसे दिग्गज भी बार्सिलोना की ओर से पहन चुके हैं। अभी यमाल 19 नंबर की जर्सी पहनते हैं।
बुधवार को बार्सिलोना ने इसकी घोषणा की। यमाल को परिवार की मौजूदगी में क्लब के अध्यक्ष जोआन लापोर्टा ने जर्सी सौंपी। यमाल ने कहा, यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। माराडोना, रोनाल्डिन्हो और मेसी तीनों अद्भुत खिलाड़ी रहे हैं। वे दिग्गज हैं और मैं उनके नक्शेकदम पर चलने की कोशिश करूंगा।
यमाल ने मई में बार्सिलोना के साथ हुए अनुबंध विस्तार पर हस्ताक्षर किए थे, जिससे वह 2031 तक क्लब में बने रहेंगे। यमाल ने कहा कि मेरा लक्ष्य जीतते रहना और आगे बढ़ते रहना है। यह मेरे जीवन का क्लब है। यह मेरा घर है। मैं सात साल की उम्र से यहां हूं। यमाल से पहले 10 नंबर जर्सी अंसु फाति के पास थी, जो अब मोनाको के लिए खेलेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।