Aditi Chauhan Retirement: गोलकीपर अदिति चौहान ने लिया संन्यास, 17 साल के करियर को दिया विराम
भारतीय महिला फुटबॉल टीम की पूर्व गोलकीपर अदिति चौहान ने संन्यास की घोषणा की है। अदिति यूरोप में पेशेवर फुटबाल खेलने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं। कुल 17 वर्ष के करियर को विराम देने का फैसला किया। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 57 मैच खेले हैं। साथ ही एएफसी टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया है।

नई दिल्ली, प्रेट्र। भारतीय महिला फुटबॉल टीम की पूर्व गोलकीपर अदिति चौहान ने संन्यास की घोषणा की है। अदिति यूरोप में पेशेवर फुटबाल खेलने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं। कुल 17 वर्ष के करियर को विराम देने का फैसला करते हुए 32 वर्षीय अदिति ने कहा कि अब वह मैदान के बाहर काम करना चाहती हैं और अगली पीढ़ी के लिए एक मजबूत रास्ता और माहौल बनाना चाहती हैं।
अदिति ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट में कर लिखा है कि फुटबॉल, मुझे आकार देने, मेरी परीक्षा लेने और मुझे आगे ले जाने के लिए धन्यवाद। मैं गहरी कृतज्ञता और गर्व के साथ पेशेवर फुटबॉल से संन्यास ले रही हूं। ब्रिटेन से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में मास्टर्स की पढ़ाई के साथ अदिति ने वेस्ट हैम यूनाइटेड के लिए क्लब फुटबाल खेला।
भारत के लिए खेले हैं 57 मैच
उन्होंने भारतीय टीम के लिए भी 57 मैच खेले। वह 2012, 2016 और 2019 में अदिति साउथ एशिया फुटबाल फेडरेशन महिला चैंपियनशिप जीतने वाली सीनियर टीमों का हिस्सा रहीं।
एएफसी में भी ले चुकी हैं हिस्सा
घरेलू स्तर पर अदिति ने 2019-20 और 2021-22 में गोकुलम केरल एफसी के साथ भारतीय महिला लीग (आईडब्ल्यूएल) का खिताब जीता। इसके अलावा एएफसी महिला क्लब चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा, 2012, 2016 और 2019 में SAFF महिला चैम्पियनशिप जीतने वाली वरिष्ठ टीमों का हिस्सा थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।