Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व साथी ने दिवंगत फुटबाल स्टार डिएगो माराडोना पर लगाए कई गंभीर आरोप

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Tue, 23 Nov 2021 07:57 PM (IST)

    डिएगो माराडोना के साथ रिश्ते में रहीं क्यूबा की महिला माविस अल्वारेज ने इस फुटबाल खिलाड़ी के खिलाफ नशीली दवाओं की लत लगाने के साथ शारीरिक और यौन हिंसा का आरोप लगाया है। इस महिला ने कहा कि उनके साथ यह अत्याचार महज 16 साल की उम्र में हुआ।

    Hero Image
    दिवंगत फुटबाल स्टार डिएगो माराडोना (एपी फोटो)

    ब्यूनस आयर्स, एपी। दिवंगत फुटबाल स्टार डिएगो माराडोना के साथ रिश्ते में रहीं क्यूबा की महिला माविस अल्वारेज ने इस फुटबाल खिलाड़ी के खिलाफ नशीली दवाओं की लत लगाने के साथ शारीरिक और यौन हिंसा का आरोप लगाया है। मानव तस्करी से जुड़े मामले में अर्जेटीना की अदालत में बयान दर्ज करने के लिए पहुंची इस महिला ने कहा कि उनके साथ यह अत्याचार उस समय शुरू हुआ जब वह महज 16 साल की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यूबा छोड़ अमेरिका में जा बसी अल्वारेज ने कहा कि फिदेल कास्त्रो की सरकार और माराडोना के करीबी रिश्ते के कारण लगभग पांच साल के उनके रिश्ते के दौरान हुई अत्याचारों का रहस्योद्घाटन नहीं हो सका था। फुटबाल के महानतम खिलाड़ियों में से एक माराडोना ने अधिक मात्रा में ड्रग के सेवन के कारण मौत की कगार पर पहुंचने के बाद खुद कोकीन की लत के इलाज के लिए कई साल क्यूबा में बिताए थे। 37 साल की अल्वारेज कथित मानव तस्करी की प्रारंभिक जांच में सहयोग के लिए अर्जेंटीना की न्याय प्रणाली के समक्ष गवाही देने पिछले सप्ताह ब्यूनस आयर्स पहुंची हैं।

    माराडोना की पिछले साल नवंबर में मृत्यु हो गई थी लेकिन महिला के कानूनी प्रतिनिधि पूर्व फुटबालर के करीबी सहयोगियों को निशाना बना रहे हैं। इसमें उनके पूर्व प्रबंधक गिलर्मो कोपोला और 2000 के दशक की शुरुआत में उनके साथ क्यूबा में रहने वाले अर्जेंटीना के उनके दोस्त शामिल हैं।

    कतर ने कराई फीफा की जासूसी

    वाशिंगटन, एपी। कतर के लिए काम करते हुए पूर्व सीआइए अधिकारी ने फीफा के शीर्ष अधिकारियों की वर्षों तक जासूसी की। एक जांच रिपोर्ट में इस बात का रहस्योद्घाटन हुआ है। जांच में यह भी पता चल है कि कतर को पूर्व सीआइए अधिकारी से निजी ठेकेदार बने केविन चाल्कर को रखने से अमेरिका और आस्ट्रेलिया जैसे प्रतिद्वंद्वी देश के मुकाबले फुटबाल विश्व कप की मेजबानी के अधिकार प्राप्त करने में मदद मिली।